Home देश दिल्ली में स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान, सीएम केजरीवाल आज AAP...

दिल्ली में स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान, सीएम केजरीवाल आज AAP नेताओं के साथ जाएंगे BJP मुख्यालय

8

Swati Maliwal News Live: स्वाति मालीवाल मामले पर सियासी घमासान, आज AAP नेताओं के साथ BJP मुख्यालय जाएंगे सीएम

नई दिल्ली.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई मारपीट के मामले में बिभव कुमार की गिरफ्तारी को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है। सीएम केजरीवाल ने घोषणा की है कि वह रविवार को अपने सभी बड़े नेताओं के साथ भाजपा मुख्यालय जाएंगे।

आज आईटीओ मेट्रो स्टेशन बंद रहेगा। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बताया कि अगली सूचना तक आईटीओ मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश/निकास बंद रहेगा। बता दें कि स्वाति मालीवाल से मारपीट मामले में आरोपी पीए बिभव कुमार की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने भाजपा के मुख्यालय जाने का ऐलान किया। जिसके चलते ये फैसला लिया गया है। भाजपा मुख्यालय के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई।

'उन्हें अवश्य बहुत सारे लोगों का समर्थन मिलेगा'
कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने कहा, 'एक मौजूदा प्रधानमंत्री को सीधे चुनौती देना कोई आसान बात नहीं है। मैं समझता हूं कि जो भावना उनके और उनके साथियों के मन में है वही भावना आम जनता के मन में भी होगी और इसमें उन्हें अवश्य बहुत सारे लोगों का समर्थन मिलेगा।'

सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर बोला हमला
दिल्ली सरकार में मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'हमारी ही पार्टी की सांसद चाह रही हैं कि AAP को नुकसान हो और वो भी तब, जब तमाम AAP के नेता जेल में हैं। सारा देश आज चाह रहा है कि किसी तरह से इस तानाशाही को खत्म किया जाए। ऐसे में भाजपा को एक संजीवनी मिलती है, किसकी ओर से? स्वाति मालीवाल की तरफ से… कौन किसके लिए काम कर रहा है? ये सब लोग आज समझ रहे हैं।'

विपक्ष को डराया, धमकाया जा रहा है: संजय राउत
आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किए जाने को लेकर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, 'मैं इसका स्वागत करता हूं। 4 जून को सरकार बदलने जा रही है। आज भी विपक्ष को डराया, धमकाया जा रहा है। अगर अरविंद केजरीवाल ने इस आंदोलन का जिक्र किया है तो यह आंदोलन बहुत अच्छा है।'

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'एक राजनीतिक दल द्वारा प्रदर्शन करने की घोषणा को देखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'

दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवायजरी जारी की
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, 'एक राजनीतिक दल द्वारा प्रदर्शन करने की घोषणा को देखते हुए डीडीयू मार्ग, आईपी मार्ग, मिंटो रोड और विकास मार्ग पर यातायात प्रभावित रहेगा। डीडीयू मार्ग सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक यातायात के लिए बंद किया जा सकता है। कृपया इन सड़कों से बचें और तदनुसार अपनी यात्रा की योजना बनाएं।'

आम आदमी पार्टी खत्म होने वाली नहीं: केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने कहा कि 'आप' का कसूर सिर्फ इतना है कि दिल्ली में स्कूल बनवाए, अस्पताल व मोहल्ला क्लीनिक बनाकर मुफ्त इलाज दिया, 24 घंटे और मुफ्त बिजली दी, जो ये नहीं कर सकते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गलतफहमी में हैं कि वो नेताओं को जेल में डालकर आप को कुचल देंगे। ऐसे तो आम आदमी पार्टी खत्म नहीं होने वाली है।