नई दिल्ली
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मेट्रो से लक्ष्मी नगर पहुंचीं। यहां एक कोचिंग सेंटर में सीए के स्टूडेंट्स से उन्होंने मुलाकात की। उन्होंने स्टूडेंट्स के हर सवाल का जवाब दिया और सक्सेस के मंत्र भी दिए। वित्त मंत्री के साथ पूर्वी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। यहां उनके समर्थकों ने खूब नारेबाजी की। स्टूडेंट्स मीट के दौरान सीए के स्टूडेंट ने वित्त मंत्री से सवाल किया है कि आयुष्मान भारत योजना बहुत ही अच्छी योजना है, लेकिन इस योजना का लाभ अन्य लोगों को नहीं मिल रहा है। क्या ऐसा नहीं हो सकता है कि इस योजना के तहत मीडिल और अपर मिडिल क्लास के परिवार को भी जोड़ा जाए। इस पर फाइनेंस मिनिस्टर ने जवाब दिया कि जो आगामी बजट तैयार करेंगे। उन्हें यह सवाल दिया जाएगा।
छात्रों ने किए मंत्री से सवाल
वहीं, एक स्टूडेंट ने सवाल किया कि विकसित भारत के बाद क्या बदलाव होंगे। उन्होंने जवाब में कहा कि हमारी करेंसी अच्छी होगी। क्वॉलिटी ऑफ लाइफ अच्छी होगी, अच्छी सड़कें, अच्छे घर की सुविधा, आप जिस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं उसकी मान्यता सारी दुनिया में हो। यह सब चीजें अच्छी होंगी। पिछले 14-15 साल में बहुत कुछ बदला है। आज भारत बेहतर स्थिति में है। वहीं, एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को दूसरों से मोटिवेट होने की बजाए खुद से मोटीवेट होना चाहिए। खुद से ही सीखकर आप बेहतर सीए बन सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में बेहतर सीए की बहुत जरूरत है। स्टूडेंट को अपने सीनियर से सीखना चाहिए।
सेल्फी को लेकर दिखा क्रेजफाइनेंस मिनिस्टर के साथ स्टूडेंट्स में सेल्फी लेने का क्रेज दिखा। उनके साथ ही बीजेपी नेता हर्ष मल्होत्रा भी मौजूद रहे। चर्चा थी कि वह एक फेमस कचौड़ी वाले के यहां कचौड़ी खाएंगी, लेकिन वह बिना खाए ही चली गईं। हालांकि, उनके जाने के बाद हर्ष मल्होत्रा ने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर कचौड़ी भी खाई।