नई दिल्ली । अगर आपने भी बैंक से लोन लिया हुआ है तो मार्च महीने में आपको बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। हालांकि आरबीआई के रेपो रेट को कम करने के बाद भी बैंकों ने लोन की ब्याज दर में कोई राहत नहीं दी, लेकिन अब आरबीआई ने बैंकरों पर लोन सस्ता करने के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसके बाद उम्मीद है कि मार्च में लोन की ब्याज दर में कटौती हो सकती है। हाल में रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सरकारी और प्राइवेट बैंको के प्रमुखों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक ने अपनी ब्याज दरों में जो कमी की है, उसका लाभ आम लोगों तक पहुंचे ये बेहद जरूरी है। इस पर बैंकरों ने कहा कि वह तुरंत लोन की ब्याज दरें नहीं घटा सकते लेकिन इसमें चरणबद्ध रूप से कमी कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि मार्च में बैंकों की ओर से ब्याज दरों में कमी संभव हैं। एक बैंकर ने कहा कि आरबीआई एमसीएलआर पर चर्चा के लिए एक और बैठक करेगा। इस बैठक में 10 सरकारी बैंक के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। बैंकों ने एनपीए और बैंकिंग संचालन की मार्जिन की सुरक्षा को लेकर भी चिंता जाहिर की। उनका कहना था कि अगर वे ब्याज दर की पूरी कटौती ग्राहकों को हस्तांतरित करना शुरू करेंगे तो इसका उन पर विपरीत असर होगा। बता दें कि रिजर्व बैंक ने 7 फरवरी को अपनी मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट में 0.250% कमी की थी। इसके बाद प्रमुख बैंकों में से सिर्फ एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर में सिर्फ 0.05% कटौती की है। बाकी किसी अन्य बैंक ने ग्राहकों को बहुत अधिक राहत नहीं दी है।