Home खेल आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर नतीजे देने की अपनी क्षमता दिखाई: मूडी

आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर नतीजे देने की अपनी क्षमता दिखाई: मूडी

9

आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर नतीजे देने की अपनी क्षमता दिखाई: मूडी

लगातार छह हार के बाद आरसीबी ने लगातार पांच जीत दर्ज की और टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई

हमने आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है: दयाल

बेंगलुरू
 ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर टॉम मूडी ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की लगातार पांचवीं जीत के बाद कहा कि टीम ने जब सबसे अधिक मायने रखता है तब प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई है।

दस दिन पहले अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर चल रही आरसीबी की टीम ने लय हासिल करते हुए जोरदार वापसी की और उसके पास नॉक आउट में जगह बनाने का भी मौका है।

मूडी ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘एक बार फिर आरसीबी ने जरूरत पड़ने पर अच्छा प्रदर्शन करने की अपनी क्षमता दिखाई जिससे दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले का मंच तैयार हो गया।’’

आरसीबी की टीम शनिवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अपने अंतिम लीग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स से भिड़ेगी जो प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।

मूडी ने कहा, ‘‘यह वास्तव में पूरे आईपीएल का शानदार मुकाबला होगा। भारत और विश्व क्रिकेट में आपके पास क्रिकेट में दो महान नाम हैं – (महेंद्र सिंह) धोनी और (विराट) कोहली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘वे दोनों प्रभावशाली शख्सियत हैं, जहां भी वे गए हैं, एक बड़ी विरासत छोड़ गए हैं। और दिलचस्प बात यह है कि अंक तालिका पर अब भी कुछ भी हो सकता है।’’

पहले ही क्वालीफाई कर चुके कोलकाता नाइट राइडर्स को छोड़कर सात टीमें अब भी प्लेऑफ में जगह बनाने की दौड़ में हैं।

 तेज गेंदबाज यश दयाल ने आईपीएल के दूसरे हाफ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (आरसीबी) की जोरदार वापसी का श्रेय टीम के आक्रामक होकर खेलने को दिया।

लगातार छह हार के बाद आरसीबी ने लगातार पांच जीत दर्ज की और टीम प्ले ऑफ में जगह बनाने की दौड़ में बनी हुई है।

आरसीबी ने अपने पिछले मैच में रविवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को 47 रन से हराया और 13 मैच में 12 अंक के साथ टीम तालिका में पांचवें स्थान पर पहुंच गई।

दिल्ली के खिलाफ 20 रन देकर तीन विकेट लेने वाले दयाल ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘पिछले कुछ मैचों में हमारे प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ है। मुझे लगता है कि हमने पिछले कुछ मैचों में आक्रामक होकर खेलना शुरू कर दिया है। यह हमारे लिए बड़ा सकारात्मक पक्ष रहा है।’’

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि जब आरसीबी को हार का सामना करना पड़ रहा था तब भी ड्रेसिंग रूम में टीम एकजुट थी।

उन्होंने कहा, ‘‘जब आप लगातार मैच हारते हैं, जैसा कि हमारे साथ हुआ, तो मनोबल थोड़ा कम हो जाता है। लेकिन हमने इसे स्वीकार किया और अच्छी वापसी की।’’

दयाल ने कहा, ‘‘लेकिन जब हम हार रहे थे तब भी किसी पर अंगुलियां नहीं उठाई गईं। हम पूरे सत्र में सकारात्मक बने रहे।’’

दिल्ली के गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि उनकी टीम ने कैच छोड़कर आरसीबी को कुछ और रन जोड़ने दिए तथा प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाने दिए।

तेज अर्धशतक बनाने वाले रजत पाटीदार और 41 रन बनाने वाले विल जैक्स के कैच दिल्ली के क्षेत्ररक्षकों ने छोड़े।

उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें बहुत सारे जीवनदान मिले और हमने चार कैच छोड़े। अगर हमने उन्हें पकड़ लिया होता तो शायद हम उन्हें 160-165 रन तक सीमित कर सकते थे।’’

होप्स ने कहा, ‘‘लेकिन यह ठीक है और अगर आप बल्ले से जीत दर्ज नहीं करोगे तो इस टूर्नामेंट में बहुत अधिक मैच नहीं जीत पाओगे।’’

दिल्ली की टीम के अब 13 मैच में 12 अंक हैं और प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे अब मंगलवार को लखनऊ सुपर जाइंट्स पर बड़ी जीत की जरूरत है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर होप्स को अपने घरेलू मैदान पर इसे हासिल करने का भरोसा है।

उन्होंने कहा, ‘हमें अब बड़ी जीत हासिल करनी है लेकिन सौभाग्य से हम दिल्ली वापस जा रहे हैं जहां इस सत्र में बड़े स्कोर बने हैं।’’