Home छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के लोगों को पहुँचाया...

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत नगरीय क्षेत्र के लोगों को पहुँचाया जा रहा स्वास्थ्य लाभ

3

मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना अंतर्गत  स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगरीय क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुँचाया जा रहा है।  मोबाईल मेडिकल यूनिट के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के प्रमुख हाट बाजारों चौक चौराहों में  लोगों की खून जांच, सर्दी, बुखार,  थायराइड, मलेरिया, टाइफाइड, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर  के साथ अन्य बीमारियों की  जांच निपुण लैब टेक्नीशियन एवं अत्याधुनिक सुविधा वाली मशीनों से की जाती है। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना का शिविर सभी वार्डों में रूट के अनुसार संचालित किया जा रहा है।
अब तक  जिले के 05 नगरीय निकायों में संचालित 05 मोबाईल मेडिकल यूनिट द्वारा 513 शिविरों के माध्यम से कुल 37,968 मरीजों का उपचार किया गया है। जिसके अंतर्गत 30,784, लाभान्वित मरीजों को दवा वितरण किया गया है एवं 6,953 उपचारित मरीजों की विभिन्न टेस्ट किया गया है।