Home मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 फरवरी को झाबुआ के हलमा उत्सव में होंगे...

मुख्यमंत्री श्री चौहान 26 फरवरी को झाबुआ के हलमा उत्सव में होंगे शामिल

2

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हलमा हमारे जनजाति समाज की विशेष परंपरा है। इस परंपरा में पीड़ित परिवार और व्यक्ति की सहायता की जाती है, जो गर्व करने लायक है। आगामी 26 फरवरी को मैं कार्यक्रम में शामिल होऊंगा। उन्होंने कहा कि जनजाति समाज की यह परंपरा पूरे देश में जाए और आगे भी बनी रहे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम अद्भुत हो। मुख्यमंत्री श्री चौहान झाबुआ में हलमा उत्सव की तैयारियों की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा जानकारी ले रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि झाबुआ में मैं सांकेतिक रूप से श्रमदान करुंगा और विकास यात्रा का समापन करुंगा। उन्होंने कलेक्टर से कार्यक्रम की तैयारियों की जानकारी ली। कार्यक्रम स्थल पर जनजातियों से संबंधित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान गेंती लेकर श्रमदान स्थल पर पहुँचेंगे। कमिश्नर श्री पवन शर्मा ने भी तैयारियों की जानकारी दी।