Home राज्यों से राजसमंद में बकरी चराने गए दो बच्चे तालाब में डूबे, किनारे पैर...

राजसमंद में बकरी चराने गए दो बच्चे तालाब में डूबे, किनारे पैर फिसलने से हादसे में गई जान

9

राजसमंद.

राजसमंद में देवगढ़ थाना सर्कल में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे जंगल में बकरियां चराने के लिए गए थे और हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार देवगढ़ पुलिस थाना सर्कल में बग्गड़ के तालाब में हादसा हुआ। बच्चों के पानी में गए उसी दौरान उनका पैर फिसल गया और दोनों पानी में डूब गए। हादसे के बाद बच्चों के परिवार सहित गांव में मातम छा गया।

आज सांगावास निवासी नारायण सिंह (10) और हेमेंद्र सिंह तेलड़ा बकरियां लेकर जंगल में गए थे। बग्गड़ के तालाब में अचानक बच्चों का पानी में पैर फिसल गया। पानी गहरा होने के कारण दोनों बच्चे पानी में डूब गए। बाद में ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव बाहर निकाले गए। बाद में मौके पर देवगढ़ पुलिस पहुंची ओर बच्चों के शव देवगढ़ हॉस्पिटल की मॉर्चरी में रखवाए गए।