Home शिक्षा iPhone 17 सीरीज में नया डिज़ाइन लीक: क्या हो सकते हैं नए...

iPhone 17 सीरीज में नया डिज़ाइन लीक: क्या हो सकते हैं नए फीचर्स?

9

एक नई रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले iPhone 17 सीरीज में नया डिजाइन और एक नया 'स्लिम' मॉडल भी शामिल हो सकता है. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इसमें फ्रंट कैमरे में सुधार और एक छोटा डायनेमिक आइलैंड होगा. कहा जाता है कि iPhone 17 Slim सीरीज में Plus वेरिएंट की जगह लेगा. iPhone 17 की लॉन्च अभी एक साल से भी ज्यादा दूर है, लेकिन आइए जानते हैं कि नए डिवाइसों से क्या उम्मीद की जा सकती है.

iPhone 17 में आ सकता है स्लिम मॉडल

एक विदेशी कंपनी के विशेषज्ञ जेफ पु ने बताया है कि आने वाले iPhone 17 चार मॉडल में आएगा – iPhone 17, iPhone 17 Slim, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max. इनमें से तीन मॉडल (iPhone 17, Slim और Pro) एल्युमिनियम के बने होंगे, लेकिन यह एल्युमिनियम पहले से ज्यादा मजबूत होगा. सबसे महंगा मॉडल iPhone 17 Pro Max टाइटेनियम का बना होगा और इसमें पहले से छोटा "डायनेमिक आइलैंड" होगा. यह छोटा आइलैंड नई टेक्नॉलजी की वजह से संभव होगा. iPhone 17 Slim एक पतला फोन होगा जो शायद पहले वाले Plus मॉडल की जगह लेगा.

The iPhone 17 में 6.1 इंच की स्क्रीन होगी, जबकि 'स्लिम' मॉडल में 6.6 इंच की स्क्रीन होगी, जो कि iPhone 15 Plus से थोड़ी छोटी है. iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल क्रमशः 6.3-इंच और 6.9-इंच डिस्प्ले के साथ आएंगे. iPhone 17 और iPhone 17 Slim में भी 8GB रैम होने और A18 या A19 चिप चलाने की बात कही जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, Pro मॉडल 12GB RAM और A19 Pro चिप के साथ आएंगे.

अभी के iPhone 15 मॉडल्स में 6GB और 8GB RAM है, लेकिन iPhone 17 सीरीज में ये बढ़कर 8GB हो जाएगी. ये एक अपग्रेड होगा. खबर है कि iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स में 8GB RAM ही मिलेगी. सभी iPhone 17 मॉडल्स में फ्रंट कैमरा भी अपग्रेड होकर 24MP का हो जाएगा. तो साल 2025 के iPhone सिर्फ डिजाइन में ही नहीं बल्कि हार्डवेयर में भी बेहतर होंगे. हालांकि ये भी हो सकता है कि iPhone 16 में कोई खास अपग्रेड न मिले, पर अभी ये कहना जल्दबाजी होगी.