Home मध्यप्रदेश मानसून पूर्व 33 केवी लाइनों का मेंटेनेंस, 6 एवं 7 मई को...

मानसून पूर्व 33 केवी लाइनों का मेंटेनेंस, 6 एवं 7 मई को जिले के विभिन्न फीडरो में विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरूद्ध

5

अनूपपुर
मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि संचा./संधा. उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत आने वाली समस्त 33 के.व्ही. लाइनों का अति आवश्यक मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के कारण उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत आने वाले समस्त 33/11 के.व्ही. लाइनों का विद्युत प्रवाह अवरूद्ध रहेगा। उन्होंने बताया है कि 06 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. अनूपपुर टाउन फीडर, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र फुनगा, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी अंतर्गत 11 के.व्ही. लपटा, अमगवां व गोबरी फीडर एवं 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र वेंकटनगर, चोरभटी, खूंटाटोला, 11 के.व्ही. अमगवां फीडर, 11 के.व्ही. बकेली फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। 07 मई 2024 को प्रातः 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक 11 के.व्ही. अनूपपुर टाउन फीडर, 11 के.व्ही. छुलहा फीडर, 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र चोरभटी तथा 11 के.व्ही. केल्हौरी फीडर से जुड़े समस्त उपभोक्ताओं के यहां विद्युत आपूर्ति अवरूद्ध रहेगी। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि मानसून पूर्व मेंटेनेंस कार्य के अनुसार समय को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।