नई दिल्ली.
आईसीसी (ICC) ने महिला टी20 विश्व कप 2024 (Women's T20 World Cup 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। महिला टी20 विश्व कप इस बार बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाना है। इस विश्व कप का आगाज 3 अक्टूबर को इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। वहीं, छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम अपने अभियान की शुरुआत क्वालिफायर-1 के खिलाफ करेगी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में शामिल
दरअसल, आईसीसी (ICC) द्वारा जारी किए गए महिला टी20 विश्व कप 2024 के शेड्यूल में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में शामिल है। टी20 विश्व कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप-ए में भारत ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान की टीमें, क्वालिफायर-1 शामिल है , जबकि दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और क्वालीफायर-2 की टीम ग्रुप-बी में शामिल है। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 अक्टूबर को सिलहट में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 6 अक्टूबर को सिलहट में ग्रुप चरण का मुकाबला खेला जाएगा।
दो ग्रुप में टीमों को बांटा गया
ग्रुप ए: ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, क्वालीफायर 1
ग्रुप बी: साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, क्वालीफायर 2
सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया
महिला टी20 विश्व कप 2024 में सभी टीमें ग्रुप चरण में चार-चार मुकाबले खेलेगी, जिसमें टॉप की दो टीमें हर ग्रुप से सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएंगी। महिला टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल मुकाबला 17 और 18 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें कि सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व दिन भी रखा गया है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम का शेड्यूल
4 अक्टूबर 2024- भारत बनाम न्यूजीलैंड, सिलहट
6 अक्टूबर 2024- भारत बनाम पाकिस्तान, सिलहट
9 अक्टूबर 2024- भारत बनाम क्वालिफायर-1, सिलहट
13 अक्टूबर 2024- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिलहट