Home मध्यप्रदेश शिक्षकों की लापरवाही के कारण शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के बच्चों के...

शिक्षकों की लापरवाही के कारण शासकीय कन्या उच्चतर विद्यालय के बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़

5

पलेरा
 विकासखंड के अंतर्गत सत्र 2024 शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक पलेरा में प्राचार्य प्यारेलाल अहिरवार की लापरवाही के कारण बच्चों का भविष्य हुआ खराब यहां हम बता दे की शासकीय कन्या उमा विद्यालय पलेरा में कक्षा दसवीं में 162 छात्राओं में  42 छात्राएं  पास हुई है वही कक्षा 12वीं में कुल और विज्ञान संकायों को मिलाकर  267 छात्राओं में 93 पास हुई है कुल मिलाकर लगभग 32% से 33% दोनों कक्षाओं का रिजल्ट रहा है जो एक चिंता का विषय है पलेरा नगर का एकमात्र कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल जो 2007 से हाई सेकेंडरी स्कूल हुआ था

आज तक ऐसा रिजल्ट कभी नहीं आया जो बच्चों के भविष्य को खो गया इसका कारण संस्था प्राचार्य प्यारेलाल अहिरवार की लापरवाही है इस विद्यालय में गणित विषय की शिक्षक को संस्कृत पढ़ने को कहा जाता है तथा प्रयोगशाला सहायक और अतिथि शिक्षकों से कक्षा दसवीं में गणित पड़वाई जाती है जो छात्राओं द्वारा बताया गया जबकि विद्यालय में पर्याप्त शिक्षकों और अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था है कक्षा 12वीं की छात्राओं से पूछा गया तो उन्होंने बताया की कभी भी पूरे विषयों की ना तो पीरियड लगे ना ही कभी प्रैक्टिकल हुए हैं

प्राचार्य  से पूछने पर उनका कहना रहता था की कोचिंग में क्या पढ़ते हो किस प्रकार से पलेरा विकासखंड का एकमात्र कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल दैनिक स्थिति में है जिसमें अपने फायदे के लिए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आकर्षित है

 इनका कहना है
कम रिजल्ट वाले इस विद्यालय के संबंध में समीक्षा की जा रही है और इस संबंध में प्राचार्य प्यारेलाल अहिरवार से बात की गई है और जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही की जाएगी
जिला शिक्षा अधिकारी इंदर लाल अठयां