Home राज्यों से ‘हम ललन सिंह को वोट नहीं देंगे चाहे नीतीश-मोदी को वोट देंगे’,...

‘हम ललन सिंह को वोट नहीं देंगे चाहे नीतीश-मोदी को वोट देंगे’, राजपूत समाज ने दी चेतावनी

5

मुंगेर.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के तहत मुंगेर लोकसभा क्षेत्र में 13 मई को मतदान होना है। इस बीच मुंगेर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में राजपूत समाज के मतदाता बिहार सरकार के मंत्री सुमीत सिंह के सामने कहते दिख रहे हैं कि हम लोग नीतीश कुमार और पीएम मोदी को वोट देंगे, लेकिन एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह को एक भी वोट नहीं देंगे।

दरअसल, मुंगेर के हवेली खड़गपुर प्रखंड के प्रसन्नडो गांव में आसपास के ग्यारह गांवों के राजपूत समाज की बैठक ललन सिंह के पक्ष में बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह की पहल पर आयोजित की गई थी। उसमें एनडीए प्रत्याशी ललन सिंह पर राजपूतों का आक्रोश उबल पड़ा। राजपूत समाज के लोगों ने ललन सिंह पर राजपूतों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए चुनाव में इसकी कीमत चुकाने की बात कही। साथ ही उन्होंने गंभीर आरोप लगाया कि सुमित सिंह का टिकट भी ललन सिंह के कहने पर काटा गया था। लेकिन सुमित सिंह अपनी लोकप्रियता और समाज के दम पर निर्दलीय चुनाव जीते भी और मंत्री भी बने। राजपूत समाज के लोगों ने कहा कि हम लोग नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री को वोट देंगे, लेकिन एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को एक भी वोट नहीं देगे। इस दौरान मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे।