Home शिक्षा पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट पास,...

पश्चिम बंगाल में 10वीं बोर्ड में 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट पास, ऐसे चेक करें अपना परिणाम

4

कोलकाता

पश्चिम बंगाल 10वीं बोर्ड रिजल्ट 2024 जारी कर दिया गया है. पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (WBBSE) ने 2 मई 2024 को माध्यमिक (कक्षा 10वीं) का रिजल्ट जारी किया है. पश्चिम बंगाल 10वीं माध्यमिक बोर्ड परीक्षा 2024 में कुल 7.65 लाख स्टूडेंट्स पास हुए हैं. लड़कों के मुकाबले लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर रहा है. ओवलऑल पास प्रतिशत 86.90 रहा है.

बोर्ड ने आज सुबह 9 बजे प्रेस कॉनफ्रेंस के माध्यम से 10वीं बोर्ड रिजल्ट जारी किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान 10वीं बोर्ड टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत, परीक्षा में उपस्थिति आदि की घोषणा की. इस साल पश्चिम बंगाल बोर्ड से कक्षा 10वीं में 9 लाख 23 हजार छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 9 लाख 12 हजार 558 स्टूडेंट्स एग्जाम में उपस्थित हुए हैं. इस साल परीक्षा में 7.65 लाख छात्र पास हुए हैं.

WBBSE 10th Result 2024: यहां रोल नंबर दर्ज करके चेक करें नंबर

10वीं के स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in और wbbse.wb.gov.in के अलावा स्टूडेंट्स आजतक की वेबसाइट Aajtak.in पर भी  अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी. हालांकि

Step to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2024 on Aajtak.in: यहां देखें तरीका

स्टेप 2: होम पेज पर 'बोर्ड रिजल्ट' पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
स्टेप 5: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 6: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

Step to Check WBBSE Madhyamik 10th Result 2024: यहां देखें तरीका
स्टेप 1: बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट wbbse.wb.gov.in, wbresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: होम पेज पर 'WB Madhyamik 10th Result 2024' लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर या रोल कोड दर्ज करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक करें.
स्टेप 5: रिजल्ट की ऑनलाइन कॉपी डाउनलोड करें व प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.

डब्ल्यूबी बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षाएं 2 फरवरी से 12 फरवरी, 2024 तक 11:45 से दोपहर 3 बजे तक और  सुबह 9:45 से दोपहर 1 बजे तक की शिफ्ट में आयोजित की गई थीं.

 ये हैं इस बार के टॉपर्स

WBBSE द्वारा साझा की गई जानकारी के अनुसार कूच बेहर के चंद्रचूड़ सेन ने 693 (99 फीसदी) अंकों के साथ टॉप किया है। इस बार की माध्यमिक परीक्षाओं में टॉप 5 स्टूडेंट्स निम्नलिखित हैं:-

    रैंक 1: रामभोला हाई स्कूल के चंद्रचूड़ सेन, कूच बिहार, 693 अंक या 99% अंक के साथ
    रैंक 2: पुरुलिया डिस्ट्रिक्ट स्कूल के समयप्रिया गुरु, 692 या 98.86% स्कोर के साथ
    रैंक 3: दक्षिण दिनाजपुर के उदयन प्रसाद, बीरभूम की पुष्पिता बासुरी, दक्षिण 24 परगना, नायरित रंजन पाल। उन्होंने 691 अंक या 98.71% अंक प्राप्त किए
    रैंक 4: हुगली के तपज्योति मंडल 690 अंक या 98.57% के स्कोर के साथ
    रैंक 5: उत्तरी बर्धमान के अर्घ्यदीप बसाक 689 या 98.43% स्कोर के साथ

पश्चिम बंगाल 10वीं रिजल्ट 2024 के लिए जारी आकड़ों के मुताबिक इस बार की परीक्षाओं में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, इनमें से 7.65 लाख पास घोषित किए गए हैं। परीक्षाओं में इस साल 4 लाख से अधिक छात्र और 5 लाख से अधिक छात्राएं सम्मिलित हुए थीं। नतीजों के साथ-साथ पश्चिम बंगाल बोर्ड माध्यमिक परीक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रओं की सूची (WBBSE 10th Madhyamik Toppers List 2024) भी जारी की गई।

WB Class 10th Result Toppers List 2024: इन स्टेप में देखें परिणाम और टॉपर्स लिस्ट

ऐसे में जो स्टूडेंट्स पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा आयोजित माध्यमिक परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम WBBSE की आधिकारिक वेबसाइट, wbbse.wb.gov.in पर या पश्चिम बंगाल राज्य के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल, wbresults.nic.in पर एक्टिव होने वाले लिंक से चेक कर सकते हैं। वैकल्पिक तौर पर स्टूडेंट्स अपना परिणाम एजुकेशन पोर्टल, Jagranjosh.com पर एक्टिव 10वीं और10वीं/12वीं रिजल्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि WBBSE की प्रेस कॉन्फ्रेंस में टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी, जिसमें टॉपर्स के नाम और उनके प्राप्त अंक भी जारी किए गए। इस लिस्ट को भी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।