पटना.
राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अपराधियों ने ई-मेल पर मैसेज भेजकर धमकी थी। इसके बाद से बिहार पुलिस अलर्ट मोड में आ गई है। सीआईडी और बम निरोधक दस्ता राजभवन पहुंची। पूरे परिसर को खंगाला लेकिन कुछ नहीं मिला। अब बिहार पुलिस की विशेष टीम धमकी देने वालों की तलाश कर रही है। राजभवन और उसके आसपास के इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के साथ ही सख्त कर दी गई।
इधर, बम की धमकी के बाद सिटी एसपी ने बताया कि जांच में पता चला कि यह सूचना अफवाह थी। मामले की जांच करवाई जा रही है। साइबर थाने में एक FIR भी दर्ज की गई है। ई-मेल भेजने वाले का पता लगाया जा रहा है। मंगलवार को राजभवन को ई-मेल के जरिए धमकी मिली थी। राज्यपाल के कार्यालय कक्ष और वहां संचालित दूसरे विभागों के कार्यालय में बम रखे गए हैं। आगंतुकों को अंदर आने से रोक दिया गया था। हालांकि अब सब सामान्य है। बिहार पुलिस की टीम लगातार इस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी
इधर, राजधानी दिल्ली और नोएडा समेत एनसीआर के 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल आया है। इन स्कूलों में डीपीएस, मदर मैरी और एमिटी समेत कई नामी स्कूल शामिल है। बताया जा रहा है कि ईमेल सुबह के वक्त आया। स्कूलों ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी। मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची।