Home खेल ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान, ये ख‍िलाड़ी बाहर,...

ऑस्ट्रेल‍ियाई टीम का टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऐलान, ये ख‍िलाड़ी बाहर, मार्श बने कप्तान

2

सिडनी

 टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीमों के घोषित होने का सिलसिला जारी है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने अभी अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। मिचेल मार्श की कप्तानी में स्टीव स्मिथ को टीम में जगह नहीं मिली है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही ऐलान कर दिया था कि टी20 वर्ल्ड कप में मार्श कप्तान होंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 2021 में यूएई में हुए टी20 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

कैमरून ग्रीन को मिला मौका

कैमरून ग्रीन को ऑस्ट्रेलिया की टी20 वर्ल्ड कप टीम में मौका मिला है। ग्रीन ने कंगारूओं के लिए अपना आखिरी टी20 मैच नवंबर 2022 में खेला था। करीब 18 महीने से टीम से बाहर रहने के बाद भी ग्रीन पर चयनकर्ताओं ने भरोसा दिखाया है। ग्रीन ने अपना आखिरी मैच पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ही खेला था। ऑस्ट्रेलिया के लिए 8 टी20 मैच में उनके 139 रन और 5 विकेट हैं। ग्रीन के अलावा एस्टन एगर ने भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के लिए यह फॉर्मेट नहीं खेला है।
मैकगर्क को भी जगह नहीं

स्टीव स्मिथ के साथ ही जेक फ्रेसर मैकगर्क को भी ऑस्ट्रेलिया ने टी20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह नहीं दी है। 22 साल के इस बल्लेबाज ने बिग बैश से लेकर आईपीएल तक में धमाल मचाया है। वहीं स्मिथ 2014 से हर टी20 वर्ल्ड कप में टीम का हिस्सा थे। गेंदबाजी अटैक में ऑस्ट्रेलिया ने कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। स्टार्क, कमिंस और हेजलवुड के साथ एडम जम्पा को जगह मिली है। इसके साथ ही नाथन एलिस भी टीम का हिस्सा हैं। एलिस के साथ अच्छी धीमी गति की गेंद है।

कप्तान मार्श ने क्या कहा

टी20 वर्ल्ड कप के लिए एश्टन एगर और कैमरून ग्रीन का चुनाव उस मौके पर हुआ है। जब पिछले 18 महीनों से दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के टी20 स्क्वाड से बाहर थे। इसी बीच मार्श को पिछले कुछ सीरीज के लिए टीम का अंतरिम कप्तान बनाया जाता था, लेकिन बुधवार को स्क्वाड का जब ऐलान किया गया तब उसमें मार्श को वर्ल्ड कप के लिए टीम का कप्तान चुना गया। कप्तान बनने पर मार्श ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए बहुत सौभाग्य की बात है और अब वर्ल्ड कप में टीम का नेतृत्व करना और भी बड़ा सम्मान है। हमें हाल के दिनों में कुछ मजबूत सफलता मिली है और मुझे उम्मीद है कि यह इसी तरह जारी रहेगा।

स्मिथ को नहीं मिला मौका

ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ को स्मिथ को टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड में चुना नहीं गया है। स्मिथ पिछले लंबे समय से टी20 फॉर्मेट में कुछ खास फॉर्म में नहीं है। ऐसे में उन्हें मौका नहीं मिलना कोई चौकाने वाला फैसला नहीं है। पिछले तीन टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलियाई टीम में लगातार मौजूद रहे हैं स्मिथ को इस सीजन बाहर कर दिया गया है। स्मिथ ने साल 2010 में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया था। इसके बाद साल 2014 में टी20 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। इसके बाद उन्होंने टीम के लिए एक भी वर्ल्ड कप मिस नहीं किया था।

5 जून को ऑस्ट्रेलिया का पहला मैच

ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप बी है। ओमान के खिलाफ 5 जून को मिचेल मार्श की टीम अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इसके बाद उनका मुकाबला 8 जून को इंग्लैंज बकि 11 जून को नामीबिया से होगा। 15 जून को ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच स्कॉटलैंड से खेलेगी। घर में होने के बाद भी पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल तक भी नहीं पहुंचा पाया था।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: मिचेल मार्श (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा।

ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल (लीग स्टेज)

    6 जून: बनाम ओमान, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
    9 जून: बनाम इंग्लैंड, केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस
    12 जून: बनाम नामीबिया, सर विव रिचर्ड्स स्टेडियम, एंटीगुआ
    16 जून: बनाम स्कॉटलैंड, डैरेन सैमी स्टेडियम, सेंट लूसिया