Home देश भारतीय युद्धपोत ने पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री...

भारतीय युद्धपोत ने पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया

4

नई दिल्ली

भारतीय नौसेना के एमवी एंड्रोमेडा स्टार पीएम ने रविवार को बताया कि भारतीय युद्धपोत, आईएनएस कोच्चि ने रविवार को पनामा-ध्वजांकित कच्चे तेल टैंकर पर हमले से जुड़ी समुद्री सुरक्षा घटना का ताबड़तोड़ जवाब दिया। गौरतलब है कि, संकटग्रस्त तेल टैंकर को भारतीय नौसेना के जहाज द्वारा रोक लिया गया था और स्थिति का आकलन करने के लिए भारतीय नौसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा हवाई टोही की गई थी।
 
इसके अलावा, संकटग्रस्त जहाज पर एक विस्फोटक आयुध निपटान (ईओडी) टीम को भी तैनात किया गया था।नौसेना ने अपने बयान में कहा कि कुल 30 चालक दल (22 भारतीय नागरिकों सहित) सुरक्षित हैं और जहाज अगले बंदरगाह के लिए अपने निर्धारित पारगमन को जारी रख रहा है।