मुंबई
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के मौजूदा सीजन में सबसे पहले 16 अंक हासिल किए हैं। इसी के साथ संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम ने प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की कर ली है, क्योंकि आईपीएल में कभी ऐसा नहीं हुआ, जब 16 अंकों के बावजूद टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई नहीं किया हो। हालांकि, अभी तक राजस्थान रॉयल्स के सामने अंकतालिका में Q (क्वॉलिफिकेशन) नहीं लगा, क्योंकि अन्य टीमों के पास भी 16 अंक हासिल करने का मौका है। हालांकि, एक और जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स की टीम को ऑटोमैटिक क्वॉलिफिकेशन मिल जाएगा।
आईपीएल 2024 पॉइंट्स टेबल में इस समय टॉप 4 में राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जाएंट्स हैं। केकेआर, एसआरएच और एलएसजी के खाते में इस समय 10-10 अंक हैं। इतने ही अंक दिल्ली कैपिटल्स के खाते में भी हैं, जो इस समय पांचवें स्थान पर विराजमान है। छठे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 8 अंक हासिल किए हैं। इतने ही अंक गुजरात टाइटन्स के खाते में भी हैं। ऐसे में इस बार की पॉइंट्स टेबल दिलचस्प होती जा रही है, लेकिन कुछ टीमों की हालत इस समय खराब है और उनके लिए परेशानी बढ़ रही है।
नंबर 8 पर आईपीएल 2024 की अंकतालिका में पंजाब किंग्स है, जो 9 में से 3 मुकाबले ही जीत पाई है। इतने ही मैचों में इतनी ही जीत मुंबई इंडियंस को भी मिली है। मुंबई ने भी 9 में से 3 मुकाबले जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 9वें स्थान पर है। आरसीबी ने 9 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं। इस तरह टीम सबसे आखिरी पायदान पर है। इन तीनों टीमों पर प्लेऑफ की रेस से बाहर होने की तलवार लटक रही है। आरसीबी एक मैच हारते ही क्वॉलिफिकेशन की रेस से बाहर हो जाएगी। वहीं, पंजाब और मुंबई की टीम दो-दो बार बर्दाश्त नहीं कर पाएंगी। इस तरह इन टीमों पर भी खतरा है।
IPL 2024 Points Table
टीम मैच जीत हार टाई नो रिजल्ट पॉइंट्स नेट रन रेट
राजस्थान रॉयल्स 9 8 1 0 0 16 +0.694
कोलकाता नाइट राइडर्स 8 5 3 0 0 10 +0.972
सनराइजर्स हैदराबाद 8 5 3 0 0 10 +0.577
लखनऊ सुपर जाएंट्स 9 5 4 0 0 10 +0.059
दिल्ली कैपिटल्स 9 5 4 0 0 10 -0.276
चेन्नई सुपर किंग्स 8 4 4 0 0 8 +0.415
गुजरात टाइटंस 9 4 5 0 0 8 -0.974
पंजाब किंग्स 9 3 6 0 0 6 -0.187
मुंबई इंडियंस 9 3 6 0 0 6 -0.261
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 9 2 7 0 0 4 -0.721