Home विदेश ‘एलियंस का मैंने कोई सबूत नहीं देखा’, एलन मस्क ने लापता MH370...

‘एलियंस का मैंने कोई सबूत नहीं देखा’, एलन मस्क ने लापता MH370 विमान के कथित VFX वीडियो पर झाड़ा पल्ला

13

वाशिंगटन/नई दिल्ली.

स्पेस एक्स के संस्थापक एलन मस्क ने करीब दस साल पहले गायब हुए एमएच370 विमान को याद करते हुए शनिवार को कहा कि उन्होंने एलियंस का आजतक कोई सबूत नहीं देखा। मस्क ने आगे कहा कि अगर उन्हें एलियंस का सबूत मिला तो वह इसके बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट जरूर करेंगे।

एक यूजर ने विमान के मार्ग का एक कथित वीएफएक्स से तैयार किया गया वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया था। उसने अपने पोस्ट में कहा कि विमान के करीब कुछ घूम रहा है, ऐसा लग रहा है कि यह किसी अभियान का हिस्सा है।" बता दें कि एमएच370 मलेशियाई एयरलाइंस का विमान है जो 2014 में रडार से अचानक गायब हो गया था।
 इस पर एलन मस्क ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैंने एलियंस का आजतक कोई सबूत नहीं देखा। अगर ऐसा होता है तो मैं तुरंत एक्स पर पोस्ट करूंगा। स्पेस एक्स के लगभग 6,000 उपग्रह पृथ्वी की कक्षा में हैं। इस दौरान एक बार भी एलियंस का सामना नहीं हुआ।"

उड़ान भरने के 38 मिनट बाद ही रडार से बाहर हुआ था विमान
एमएच370 विमान कुआलालंपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बीजिंग के लिए उड़ान भर रहा था। इसमें 227 यात्री और चालक दल के 12 सदस्य मौजूद थे। 9एम-एमआरओ के रूप में पंजीकृत बोइंग 777-22 ईआर के चालक दल ने उड़ान भरने के 38 मिनट बाद आखिरी बार हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) से संपर्क किया था। उस समय यह उड़ान दक्षिण चीन सागर के ऊपर थी। इसके बाद ही विमान के चालक दल का एटीसी से संपर्क टूट गया और वे रडार से दूर हो गए। हालांकि, सेना ने अगले कुछ घंटों तक इस विमान को ट्रैक किया था। विमान तब अपने नियोजित पथ से पश्चिम की तरफ भटक चुका था।