Home मध्यप्रदेश आशिक का जनाजा वाले बयान पर मोहन यादव बोले- कब तक हिंदुओं...

आशिक का जनाजा वाले बयान पर मोहन यादव बोले- कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाएंगे दिग्विजय

7

भोपाल.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा पिछले दिनों राजगढ़ में जनसभा के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को लेकर दिए 'आशिक के जनाजे' वाले बयान पर सियासत गरमा गई है। शाह के इस बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने उन पर पलटवार किया था, तो वहीं अब मुख्‍यमंत्री मोहन यादव ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि ‘दिग्विजय सिंह ने जिस तरह अमित शाह के बारे में हल्की बात की, मैं उसकी निंदा करता हूं। मैं उम्मीद करता हूं कि वे माफी मांगेंगे। दिग्विजय सिंह ने अरविंद केजरीवाल को लेकर क्या-क्या नहीं कहा लेकिन अब उनके साथ हैं। राम मंदिर के मामले में उन्होंने और उनकी पार्टी ने कितने अड़ंगे डाले, उन्होंने प्राण प्रतिष्ठा का न तो निमंत्रण स्वीकार किया और न ही आज तक दर्शन किए, कब तक हिंदुओं को मूर्ख बनाएंगे? जनता सब जानती है।’

क्‍या बोले थे दिग्विजय सिंह?
अमित शाह के बयान के बाद दिग्विजय सिंह ने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्‍ट कर कहा था कि ‘मुझ पर अमित शाह जी की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए। यानी मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूँ। मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूंगा लेकिन मेरे गृह क्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया।’