Home खेल ऑरेंज कैप की रेस में विराट के करीब पहुंचे सुनील नरेन

ऑरेंज कैप की रेस में विराट के करीब पहुंचे सुनील नरेन

5

कोलकाता

कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेस पंजाब किंग्स आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। केकेआर से सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन पीबीकेएस के खिलाफ 71 रनों की धुआंधार पारी खेल आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। वहीं उनके साथी बल्लेबाज फिलिप्स सॉल्ट ने भी इस मैच में 75 रनों की पारी खेल आगे की ओर कदम बढ़ाए हैं। हर्षल पटेल केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच में एक विकेट चटकाकर जसप्रीत बुमराह से पर्पल कैप छीन चुके हैं।

सबसे पहले बात ऑरेंज कैप की करते हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह स्टार बल्लेबाज 9 मैचों में 430 रनों के साथ इस सूची के टॉप पर चल रहा है। वहीं अब सुनील नरेन 357 रन बनाकर उनके नजदीक पहुंच गए हैं। किंग कोहली और सुनील नरेन के बीच अब मात्र 73 रनों का अंतर रह गया है। बात फिलिप्स सॉल्ट की करें तो 324 रनों के साथ वह अब 7वें पायदान पर है। इनके अलावा टॉप-15 बल्लेबाजों में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है।

बात टॉप-5 की करें तो, विराट कोहली और सुनील नरेन के अलावा इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज गायकवाड़, दिल्ली कैपिटल्स के ऋषभ पंत और गुजरात टाइटंस के साई सुदर्शन हैं।

 

प्लेयर मैच रन औसत स्ट्राइक रेट
विराट कोहली 9 430 61.43 145.76
सुनील नरेन 8 357 44.62 184.02
ऋतुराज गायकवाड़ 8 349 58.17 142.45
ऋषभ पंत 9 342 48.86 161.32
साई सुदर्शन 9 334 37.11 128.96

पर्पल कैप की रेस में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल मुंबई इंडियंस के जसप्रीत बुमराह और राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल से आगे निकल गए हैं। हर्षल पटेल के नाम अब आईपीएल 2024 में 9 मैचों में 14 विकेट हो गए हैं। वहीं बुमराह और चहल 13-13 विकेट के साथ उनके पीछे हैं। 

केकेआर वर्सेस पीबीकेएस मैच में 2 विकेट लेने वाले अर्शदीप सिंह 12 विकेट के साथ इस सूची में 6ठे, तो सैम कुर्रन इतने ही विकेट के साथ 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं। सुनील नरेन को केकेआर के खिलाफ 1 विकेट मिला और वह अब 11वें स्थान पर हैं।

 

प्लेयर मैच विकेट औसत
हर्षल पटेल 9 14 23.29
जसप्रीत बुमराह 8 13 15.69
युजवेंद्र चहल 8 13 20.38
कुलदीप यादव 6 12 15.08
टी नटराजन 6 12 17.42