Home छत्तीसगढ़ बोदरी में चल रहा कबाड़ का कारोबार, पुलिस किया गिरफ्तार

बोदरी में चल रहा कबाड़ का कारोबार, पुलिस किया गिरफ्तार

3

बिलासपुर

कोनी पुलिस ने गतौरी में कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी। इस दौरान पुलिस को चोरी का सामान और धारदार हथियार मिले हैं। पुलिस ने कबाड़ जब्त कर आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है। कोनी थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने बताया कि गतौरी में कबाड़ी के ठिकाने पर चोरी के सामान होने की सूचना मिली थी। इसकी जानकारी अधिकारियों को देकर कबाड़ी के ठिकाने पर दबिश दी गई। इस दौरान कबाड़ी के ठिकाने पर करीब एक लाख का कबाड़ मिला। इसी दौरान कबाड़ी के ठिकाने पर धारदार हथियार मिला। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया।

कबाड़ी को गिरफ्तार कर पुलिस की टीम थाने ले आई। यहां पर कबाड़ी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। बीच बाजार बिक रहा चोरी का सामान इधर बोदरी में बीच बाजार कबड़ी अपना सामान फैलाकर खरीदारी कर रहा है। आरोप है कि यहां पर चोरी के सामान को खपाया जाता है। पुलिस और कबाड़ी की मिलीभगत से चोरी के सामान को तत्काल काटकर खपाया जाता है। इसकी शिकायत के बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। क्षेत्र में लगातार लोहे के सामान की चोरी हो रही है। इसे कबाड़ी के पास खपाया जाता है।