Home खेल होम ग्राउंड में हैदराबाद टीम का निकला दम, RCB की धांसू जीत

होम ग्राउंड में हैदराबाद टीम का निकला दम, RCB की धांसू जीत

3

हैदराबाद

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. उसने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 सीजन में लगातार 6 हार के पहली जीत दर्ज की है. गुरुवार (25 अप्रैल) को खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 35 रनों से शिकस्त दी.

यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी ने 207 रनों का टारगेट सेट किया था. जवाब में हैदराबाद टीम अपने घर में 8 विकेट गंवाकर 171 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

आरसीबी के हर एक गेंदबाज ने किया धांसू प्रदर्शन

सनराइजर्स के लिए कोई भी बल्लेबाज अपनी छाप नहीं छोड़ सका. शाहबाज अहमद ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली. जबकि अभिषेक शर्मा और कप्तान पैट कमिंस ने बराबर 31-31 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 का आंकड़ा नहीं छू सका.

जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए हर एक गेंदबाज ने धांसू प्रदर्शन किया है. स्पिनर स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा और तेज गेंदबाज कैमरन ग्रीन ने 2-2 विकेट हासिल किए. इनके अलावा विल जैक्स और यश दयाल को 1-1 सफलता मिली.

हैदराबाद की पारी का स्कोरकार्ड: (171/8, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
ट्रेविस हेड 1 विल जैक्स 1-3
अभिषेक शर्मा 31 यश दयाल 2-37
एडेन मार्करम 7 स्वप्निल सिंह 3-41
हेनरिक क्लासेन 7 स्वप्निल सिंह 4-56
नीतीश रेड्डी 13 कर्ण शर्मा 5-69
अब्दुल समद 10 कर्ण शर्मा 6-85
पैट कमिंस 31 कैमरन ग्रीन 7-124
भुवनेश्वर कुमार 13 कैमरन ग्रीन 8-141

कोहली और रजत ने जड़ी तूफानी फिफ्टी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 7 विकेट गंवाकर 206 रन बनाए. टीम के लिए विराट कोहली और रजत पाटीदार ने ताबड़तोड़ अंदाज में फिफ्टी जमाई. रजत ने 19 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 20 गेंदों पर 50 रन बनाए. जबकि कोहली ने 43 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. 

आखिर में कैमरन ग्रीन ने मोर्चा संभाला और 20 गेंदों पर नाबाद 37 रन जड़ दिए. दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बेहतरीन साबित हुए. उन्होंने 3 विकेट लिए, जबकि टी नटराजन ने 2 विकेट झटके. मयंक मार्कंडे और पैट कमिंस को 1-1 सफलता मिली.

बेंगलुरु की पारी का स्कोरकार्ड: (206/7, 20 ओवर)

बल्लेबाज रन गेंदबाज विकेट पतन
फाफ डु प्लेसिस 25 टी नटराजन 1-48
विल जैक्स 6 मयंक मार्कंडे 2-65
रजत पाटीदार 50 उनादकट 3-130
विराट कोहली 51 उनादकट 4-140
महिपाल लोमरोर 7 उनादकट 5-161
दिनेश कार्तिक 11 पैट कमिंस 6-193
स्वप्निल सिंह 12 टी नटराजन 7-206

RCB के लिए अब करो या मरो के मुकाबले

फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन में अब तक 9 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 ही जीते हैं. उसने अपने पिछले 6 मुकाबले हारे हैं. अब यह मैच जीतकर विराट कोहली की बेंगलुरु टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. इसके बावजूद पॉइंट्स टेबल में आरसीबी सबसे नीचे यानी 10वें नंबर पर है.

आरसीबी के लिए अब अपने सभी मैच करो या मरो की स्थिति वाले हैं. एक भी हार उन्हें प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर कर देगी. दूसरी ओर पैट कमिंस की कप्तानी वाली हैदराबाद टीम ने 8 में से 5 मैच जीते और 3 हारे हैं. यह टीम अभी अंक तालिका में तीसरे नंबर पर काबिज है. 

पिछले 5 मैचों में हैदराबाद का पलड़ा भारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद जब भी आमने-सामने आई हैं, तब बेहद ही रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. दोनों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए, जिसमें हैदराबाद ने 13 मुकाबले अपने नाम किए. जबकि 11 में बेंगलुरु को जीत मिली. एक मैच बेनतीजा रहा है.

यदि पिछले 5 मैचों (मौजूदा मैच छोड़कर) की बात करें, तो हैदराबाद का पलड़ा भारी रहा है. इन 5 में से 3 मैच उसने ही जीते हैं. जबकि 2 में बेंगलुरु को सफलता मिली है. पिछले 2023 सीजन में दोनों टीमों के बीच एक ही मैच हुआ था, जिसमें आरसीबी को सफलता मिली थी.

बेंगलुरु Vs हैदराबाद हेड-टु-हेड

कुल मैच: 25
हैदराबाद जीता: 13
बेंगलुरु जीता: 11
बेनतीजा: 1