बिलासपुर
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश राकेश मोहन पांडेय को स्थायी जज के रूप में नियुक्त करने के संबंध में केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। इसके अलावा अतिरिक्त न्यायाधीश जस्टिस सचिन सिंह राजपूत तथा जस्टिस राधाकिशन अग्रवाल की सेवाओं में एक वर्ष के विस्तार की भी सिफारिश की गई है। इस संबंध में बुधवार को आदेश जारी कर दिया गया।
सुप्रीम कोर्ट में सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की कॉलेजियम ने आदेश में कहा कि हाईकोर्ट की ओर से आए प्रस्ताव के रिकॉर्ड की जांच और मूल्यांकन के पश्चात जस्टिस पांडेय को स्थायी जज नियुक्त करने तथा जस्टिस राजपूत व जस्टिस अग्रवाल को अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में एक वर्ष की अवधि के लिए नियुक्त करने का पात्र पाया गया है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने पिछले साल नवंबर में ही इस संबंध में सिफारिश भेज दी थी।