Home राज्यों से उत्तर प्रदेश औचक निरक्षण में शिक्षक सहित 8 लोग मिले अनुपस्थित

औचक निरक्षण में शिक्षक सहित 8 लोग मिले अनुपस्थित

9

मऊ

जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ के द्वारा नेशनल इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें विद्यालय के शिक्षक सहित 8 लोग अनुपस्थित पाए गए। सुबह 8:30 पर विद्यालय के निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षक और कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही जिला विद्यालय निरीक्षक ने नोटिस जारी किया है कि भविष्य में ऐसी स्थिति की पुनरावृत्ति गई तो विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

चार सहायक अध्यापक पाए गए अनुपस्थित
जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि विभाग के निर्देशानुसार जब सुबह विद्यालयों का निरीक्षण करने पहुंचा तो उस दौरान नेशनल इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद गोहना में 8:30 पर 8 लोग अनुपस्थित पाए गए। इनमें चार सहायक अध्यापक दो लिपिक और दो परिचारक थे । इन सभी का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही प्रधानाध्यापक को चेतावनी नोटिस जारी की गई कि भविष्य में इस तरह से अनुपस्थित मिलने पर प्रधानाध्यापक सहित अनुपस्थित स्टाफ के ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

अनुपस्थित पाए गए स्टाप
नौशाद निसार, स०अ०
इन्द्रासेन सिंह, स०अ०
मु० ताहिर अब्बासी, स०अ०
मधुबाला, स०अ०
इरफान अहमद, क०लि०
इमामुद्दीन, स०लि०
रामदरश यादव, परिचारक
अब्दुरकरम खॉ, परिचारक