मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने श्यामला हिल्स स्थित उद्यान में कचनार, सप्तपर्णी और गुलमोहर के पौधे लगाए। भोपाल के पूर्व सांसद श्री आलोक संजर साथ थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ भोपाल केयर रिसर्च एंड वेलफेयर एसोसिएशन के चेयरमेन श्री मनोज चतुर्वेदी तथा सदस्यों ने भी पौध-रोपण किया। एसोसिएशन की सुश्री सीमा चतुर्वेदी, सुश्री रूचिका सचदेव और सुश्री नीता पासपुल ने पौधे लगाए। मुख्यमंत्री श्री चौहान के साथ सामाजिक कार्यकर्ता सर्वश्री शैलेन्द्र बरूआ, अंकित चंसोरिया, जोगेन्द्र सिंह तथा अभिषेक बरूआ ने भी पौध-रोपण किया।ल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रूपये सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी दिन सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगातें भी देंगे। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रूपये की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रूपये की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रूपये की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रूपये एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रूपये की लागत वाले सी.एम. राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।