Home देश PM मोदी व जेपी नड्डा ने ट्वीट कर की अपील, लोकतंत्र को...

PM मोदी व जेपी नड्डा ने ट्वीट कर की अपील, लोकतंत्र को मजबूत बनाने आज जरूर करें मतदान

4

नई दिल्ली

 नई सरकार चुनने के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव से ठीक पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व जेपी नड्डा ने ट्वीट किया है। ट्वीट कर उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में अपनी-अपनी भागीदारी निभाकर भारी संख्या में वोट की अपील की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट

जेपी नड्डा का ट्वीट
बता दें कि बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र है इनमें कोंडागांव, नारायणपुर, चित्रकोट, दंतेवाड़ा, बीजापुर और कोंटा में सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा, जबकि बस्तर और जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7 से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी। इस चुनाव में कुल 11 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं हालांकि, कांग्रेस के कवासी लखमा और भाजपा के प्रत्याशी महेश कश्यप के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सुरक्षित, विकसित, आत्मनिर्भर और उज्ज्वल भारत के लिए मतदाताओं से भारी संख्या में वोट करने की अपील की है।

अमित शाह ने पहले चरण के मतदान वाले लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से वोट करने का आग्रह किया। अमित शाह ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट किया, "आज एक महत्त्वपूर्ण दिन है, जब देश में प्रथम चरण का मतदान हो रहा है। इस चरण के सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि आप अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें क्योंकि आपके एक वोट में सुरक्षित, विकसित और आत्मनिर्भर भारत बनाने की शक्ति है।"

शाह ने आगे कहा, "आपका एक वोट सिर्फ एक लोकसभा या प्रत्याशी का परिणाम तय करने के लिए नहीं, बल्कि भारत के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। मेरा आग्रह है कि एक ऐसा मजबूत और निर्णायक नेतृत्व चुनें, जिसने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टीकरण से देश को मुक्त करने के साथ-साथ अपने वादों को पूरा करके दिखाया हो। जिसने विकास को गति देने के साथ सीमाओं को सुरक्षित भी किया हो, हर गरीब तक स्वास्थ्य, घर, बिजली व गैस जैसी सुविधाएं पहुंचाई हो और भारत की संस्कृति व सांस्कृतिक प्रतीकों को संरक्षित किया हो।"

अमित शाह ने फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी बड़ी संख्या में मतदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "मतदान के दिन, मैं अपने सभी पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से बड़ी संख्या में मतदान करने और मतदान प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील करता हूं। अपने वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार चुनें जो आपको विश्व स्तरीय शिक्षा और बेहतर भविष्य बनाने के अवसर प्रदान करेगी। साथ ही अपने दोस्तों, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को भी मतदान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करें।"

वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'पहले मतदान- फिर जलपान' के पुराने नारे को दोहराते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, "आज लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण के लिए मतदान कर रहे 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा क्षेत्र के समस्त मतदाताओं विशेषकर युवा साथियों से अत्यधिक संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। आपका प्रत्येक वोट बहुमूल्य है। 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' निर्माण के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। प्रातः वोट डालें व मतदान का नए रिकॉर्ड बनाएं। 'पहले मतदान- फिर जलपान!'"

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक्स पर पोस्ट किया, "आज, मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर युवा मित्रों से लोकसभा चुनाव- 2024 के पहले चरण के लिए 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 102 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील करता हूं। आपकी हर राय मूल्यवान है। 'विकसित भारत' और 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण के लिए सभी की भागीदारी आवश्यक है। सुबह-सुबह मतदान करें और मतदान का नया रिकॉर्ड बनाएं। 'पहले मतदान- बाद में जलपान!'"

8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र
बस्तर लोकसभा के लिए 8 विधानसभा में कुल 1957 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें सबसे ज्यादा मतदान केंद्र दंतेवाड़ा जिले में हैं। यहां 273 केंद्र है वहीं सबसे कम 212 मतदान केंद्र बस्तर विधानसभा में हैं। इसके अलावा नारायणपुर में 265, जगदलपुर में 247, कोण्डागांव में 242, चित्रकोट में 240, बीजापुर में 245 और कोंटा में 233 केंद्र बनाए गए हैं। इस बार 234 केंद्रों की शिटिंग भी की गई है।

कुल वोटरों की संख्या
लोकसभा निर्वाचन 2019 में बस्तर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में निर्वाचकों की कुल संख्या 13,77,935 थी, जो अब लोकसभा निर्वाचन 2024 में नामावली फ्रीज किये जाने के पश्चात बढ़कर 14,72,207 हो गयी है। इस प्रकार प्रथम चरण में पिछले लोकसभा निर्वाचन की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 94,272 (6.84 प्रतिशत) की वृध्दि हुई है। मतदाताओं का विवरण इस प्रकार है-
कुल मतदाता- 14,72,207 पुरूष मतदाता – 7,00,476
महिला मतदाता – 7,71,679