Home मध्यप्रदेश एक नजर में मतदान को कहें हां : सारिका घारू

एक नजर में मतदान को कहें हां : सारिका घारू

4

भोपाल
आमतौर पर किसी पोस्‍टर को लोग सिर्फ एक सूचना बोर्ड के रूप में देखते हुये इसके अंदर लिखे संदेश को गंभीरता से नहीं लेते हैं लेकिन उसी संदेश को किसी नवाचारी तरीके से आमलोगों के सामने रखा जाये तो उसको देखने एवं पढ़ने की उत्‍सुकता बढ़ जाती है । इस मनोविज्ञान को ध्‍यान में रखते हुये स्‍वीप आईकॉन सारिका घारू ने मतदान करने के संदेश को नवाचारी रूप में प्रस्‍तुत किया है । सारिका ने बताया कि मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन के मार्गदर्शन में पर्यटन क्षेत्रों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत इसे स्‍थाई प्रदर्शनी के रूप में लगाया है ।

सारिका ने बताया कि वोट देने का संदेश देते हुये वोटमेन को चार भागों मे 20 फीट की जगह पर लगाया गया है । दोनो आंखों से देखने पर ये चारों भाग अलग –अलग दिखाई देते हैं । लेकिन जब सामने लगे बोर्ड में बने एक छिद्र की मदद से एक आंख से देखा जाता है तो सभी चारों भाग मिलकर एक बनकर मतदान की अपील करते नजर आते हैं । इस लिये इस प्रदर्शनी को एक नजर में करे मतदान को स्‍वीकार नाम दिया गया है ।

सारिका ने बताया कि इसे देखने लोगों में कुतुहल देखा जा रहा है और दर्शक न केवल देख कर संदेश ग्रहण कर रहे है बल्कि अपने मोबाईल से फोटो लेकर सोशल मीडिया पर भेज रहे हैं। इस प्रदर्शनी के माध्‍यम से सारिका यह संदेश दे रही हैं कि जिस प्रकार एक नजर से देखने पर पूरा वोटमेन दिखाई देता है ठीक उसी प्रकार आप मतदान तिथि को मतदान और अन्‍य कार्यो में से मतदान को एक नजर में प्राथमिकता दें । क्‍योंकि आगामी पांच सालों के लिये आपके प्रतिनिधि चुनाव का यही तो एकमात्र दिन है ।