Home राजनीति TMC का घोषणा पत्र जारी CAA कानून को रद्द करने की बात,...

TMC का घोषणा पत्र जारी CAA कानून को रद्द करने की बात, UCC को लागू नहीं करने का वादा…

8

कोलकाता,
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बुधवार को लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. टीएमसी ने अपने मेनिफेस्टो में वादा किया है कि अगर केंद्र में सरकार बनने पर सीसीए को रद्द कर देगी. साथ एनआरसी की प्रक्रिया रोक दी जाएगी. तृणमूल कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू नहीं करने का वादा किया है. टीएमसी ने लोकसभा चुनाव का पहला चरण शुरू होने से दो दिन पहले अपना घोषणा पत्र जारी किया है. बता दें कि पहले चरण में 19 अप्रैल को पश्चिम बंगाल के कूचबिहार, अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी में मतदान होगा.

टीएमसी का मेनिफेस्टो रिलीज करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि ममता बनर्जी ने देश की जनता से 10 वादे किए हैं. हमारा स्टैंड है कि बंगाल में सीएए लागू नहीं होगा, एनआरसी और समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू नहीं होने देंगे. इंडिया ब्लॉक के हिस्से के रूप में केंद्र में तृणमूल की सरकार बनने पर ये वादे पूरे किए जाएंगे.

टीएमसी के घोषणापत्र में राशन समेत कल्याणकारी योजनाओं का वादा किया गया है. बीपीएल परिवारों को साल में 10 मुफ्त रसोई सिलेंडर देने का वादा किया गया है. वहीं, घोषणापत्र में कहा गया है कि बंगाल में इंडिया गठबंधन टूट गया है, लेकिन केंद्र में गठबंधन सरकार का वादा किया गया है. कोलकाता स्थित टीएमसी कार्यालय में टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य, डेरेक ओ ब्रायन और अमित मित्रा ने जारी किया है.

पूर्व वित्त मंत्री अमित मित्रा ने कहा कि अगर तृणमूल गठबंधन भारत के साथ सरकार बनाती है तो वह इन सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध होगी. बंगाल में इंडिया गठबंधन टूट गया है, लेकिन केंद्रीय स्तर पर तृणमूल इंडिया गठबंधन के साथ है. केंद्र जानबूझकर बंगाल को वंचित कर रहा है.