Home खेल पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एमआई बॉलिंग अटैक की कलई खोली,...

पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एमआई बॉलिंग अटैक की कलई खोली, बुमराह को कोई सपोर्ट नहीं कर रहा

5

नई दिल्ली
आईपीएल 2024 का 29वां मैच मुंबई इंडियंस (एमआई) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेल जाएगा। सीएसके ने रविवार को 206/4 का स्कोर खड़ा करने के बाद 20 रन से जीत दर्ज की। यह मुंबई की मौजूदा सीजन में चौथी हार है। मैच के बाद वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा ने एमआई बॉलिंग अटैक की कलई खोली। उनका मानना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को बिलकुल सपोर्ट नहीं मिल रहा। लारा ने कहा कि पूरा बॉलिंग डिपार्टमेंट बुमराह पर निर्भर है। बुमराह ने अब तक 6 मैचों में 10 शिकार किए हैं। उन्होंने किफायती बॉलिंग की है। उन्होंने सीएसके के खिलाफ चार ओवर के स्पेल में 27 रन दिए। हालांकि, उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था।

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''मुझे लगता है कि जब हम मुंबई इंडियंस को देखते हैं तो बहुत से लोग उन्हें दावेदार मानते हैं, सिर्फ इसलिए कि टीम अच्छी बल्लेबाजी कर रही थी। एमआई ने एसआरएच के खिलाफ 246 रन बनाए। उन्होंने आरसीबी के खिलाफ 196 रन का आसानी से पीछा किया।  तो उस आधार पर मुझे लगता है कि हमने एमआई को चेन्नई के खिलाफ मैच में दावेदार के रूप में चुना लेकिन उनकी गेंदबाजी खराब है। मुंबई के बॉलिंग अटैक में जसप्रीत बुमराह के अलावा उनका कोई सपोर्ट करने वाला नहीं है। सीएसके बल्लेबाजों ने उनके गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी।''

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ''मंबई ने स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया। उनसे सिर्फ चार ओवर डलवाए, जिसमें लगभग सात रन प्रति ओवर आए। शिवम दुबे के सामने उन्हें स्पिनर पर भरोसा नहीं था। एमआई को उस एरिया में सुधार करना होगा।'' लारा ने कहा, ''अगर आपके पास सीएसके जैसी अच्छी बॉलिंग यूनिट है तो मैच में अंतर पैदा होता है। आप सीएसके की गेंदबाजी को देखें, हर गेंदबाज ने मैच में भूमिका निभाई। उन्होंने उस समय डॉट गेंदें फेंकीं, जब हमने सोचा कि मुंबई को रनों की रफ्तार बढ़ाएगी।''

लारा ने कहा, ''हार्दिक पंड्या को मुश्किल का सामना करना पड़ा। आप जानते हैं कि आखिरी 4-5 गेंदों में तीन छक्के लगे। लेकिन मुंबई को कुछ ऐसे गेंदबाज तलाशने होंगे, जो मैच विनर हों।'' बता दें कि हार्दिक द्वारा डाला गया 20वां ओवर का काफी महंगा रहा था, जिसमें 26 रन गए। एमएस धोनी ने हार्दिक के खिलाफ छ्क्कों की हैट्रिक लगाई थी। उन्होंने चार गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए। धोनी के यही रन मुंबई की हार की वजह बने।