Home छत्तीसगढ़ एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित सात गिरफ्तार

एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित सात गिरफ्तार

8

सुकमा

 

थाना किस्टाराम क्षेत्रा दो अलग-अलग जगह पर एक हार्डकोर ईनामी सहित सात नक्सलियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफालता मिली है। पुलिस अधिकारियों को नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर 13 अप्रैल को टीम रवाना किया गया था।

इस दौरान थाना किस्टाराम क्षेत्रान्तर्गत कैम्प पोटकपल्ली से डीसी. कृष्ण कुमार के हमराह 208 कोबरा वाहिनी का बल और हमराह डीआरजी गोल्फ की संयुक्त पार्टी नक्सल गस्त के लिए ग्राम मेटागुड़ा, पालाचलमा व आस-पास क्षेत्र की रवाना हुए थे। अभियान के दौरान ग्राम मेटागुड़ा के पास संदिग्ध व्यक्ति पुलिस पार्टी को अपनी ओर आता हुआ देखकर भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया।

पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम माड़वी देवा उर्फ दिनेश माड़वी (मिलिशिया सदस्य), बंजाम पोज्जा (किस्टाराम एरिया कमेटी अन्तर्गत पड़ियारो परिवार कमेटी अध्यक्ष) बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वो नक्सली संगठन से जुड़े हुए हैं। दोनों के निशानदेही पर मेटागुड़ा के गांव के पास धान की पैरा में छुपाकर रखी एक भरमार बंदूक, ब्लेक पाउडर एक्सप्लोजिव लगभग 3 किग्रा, प्रेशर कुकर आइइडी लगभग 8 किलोग्राम बरामद किया गया। उक्त आरोपितों कार्रवाई न्यायालय में पेश किया गया जहां से दोनों को जल भेज दिया गया।

इसी तरह थाना किस्टाराम से हमराह जिला बल एवं डीआरजी का बल की संयुक्त पार्टी नक्सल गश्त पर ग्राम दोरामंगु व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दोरामंगू के जंगल के पास कुछ लोग भागने लगे। जिन्हें पुलिस पकड़ लिया। इस दौरान पांच लोग पकड़े गए। पकड़े गए संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपने नाम कवासी उर्फ वण्डो आयता (टेटेमड़गू आरपीसी, डीकेएमएस अध्यक्ष( 1 लाख का इनमी) कलमू गंगा पिता भीमा (मिलिशिया डिप्टी कमाण्डर), कलमू सन्ना पिता भीमा (मिलिशिया सदस्य) , नुप्पो पोज्जा (मिलिशिया सदस्य) रवा जोगा (मिलिशिया सदस्य) बताया। इनके पास से मिले थैले की जांच में 5 डेटोनेटर, कोर्डेक्स वायर लगभग 1 मीटर, बिजली वायर 25 मीटर, 1 नग स्टील टिफिन बम लगभग 3 किग्रा वजनी, 2 जिलेटिन रॉड मिली है। इन्हें न्यायालय में पेश किया गया जहां सभी को जेल भेज दिया गया।