इंदौर
शहर में बीआरटीएस स्थित सी-21 मॉल के सामने एक बिल्डिंग में रविवार शाम भीषण आग लग गई। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। आग की घटना से बिल्डिंग के आसपास अफरातफरी मच गई। टावर-61 बिल्डिंग के रूपटाफ रेस्टोरेंट मचान में आग लगी है।
इस बिल्डिंग में नीचे बंधन बैंक भी है। आग से बीआरटीएस पर जाम लग गया। जिस बिल्डिंग में आग लगी है, उसके पास वाली सफायर ट्विंस में भी आग लग गई है। जिस समय बिल्डिंग में आग लगी, उसमें काफी लोग थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस एक घंटे तक आग बुझाने में जुटी रही। मौके पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है। एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह और फायर एसपी शशिकांत कनकने भी मौके पर पहुंचे।
एसपी फायर शशिकांत कनकने का कहना है कि आग कैसे लगी, इसकी जांच की जा रही है। संभवतः शार्ट सर्किट के कारण आग लगी होगी। आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो एयरपोर्ट से भी फायर फाइटर वाहन पहुंचा और आग पर काबू पाने की कोशिश की। आग देखने के लिए बीआरटीएस पर लोगों की भीड़ लग गई, जिसे पुलिसकर्मियों ने हटाया।