Home मध्यप्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिपरिया की जनसभा में जमकर दहाड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिपरिया की जनसभा में जमकर दहाड़े

9

होशंगाबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पिपरिया की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर करारा प्रहार किया। मोदी ने होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी के पक्ष में विशाल जनसभा को संबोधित किया । उन्होंने मंच पर नर्मदा मैया की जय के साथ अपना संबोधन शुरू किया। जनसभा में छिंदवाड़ा सीट से प्रत्‍याशी विवेक बंटी साहू भी मौजूद थे।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सभा में कहा कि आप INDI गठबंधन की स्थिति देखिए। वो तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणापत्र एक जिम्मेवारी होती है, देश की जनता के लिए प्रतिबद्धता होती है। उनकी सरकार क्या करना चाहती है, कैसे करना चाहती है, ये भी उनकी बातों में कहीं नजर नहीं आता है। उनके घोषणापत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं। उनके एक साथी का घोषणापत्र कहता है कि देश से परमाणु हथियार खत्म कर देंगे। कोई देश ऐसा सोचेगा क्या?… क्या ये देश की भलाई सोच सकते हैं? जैसी घातक इनकी सोच है, वैसा ही घातक उनका घोषणापत्र है। भाजपा का संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के रूप में आपके सामने है। गांव हो या शहर, सरकार हर गरीब का पक्के घर का सपना पूरा करेगी। ये मोदी की गारंटी है।"

मोदी ने कहा कि अब तो कांग्रेस का शाही परिवार धमकी दे रहा है कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना तो देश में आग लग जाएगी। ये 2014 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये 2019 में भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? ये राम मंदिर के लिए भी बोलते थे, कभी आग लगी क्या? मोदी ने कहा कि आग देश में नहीं लगी। आग, जलन उनके दिलों में लगी है। ये जलन उनके दिल और दिमाग में ऐसे भरी पड़ी है कि वो उनको अंदर से जलाती जा रही है। ये जलन भी मोदी के कारण नहीं है। ये जलन 140 करोड़ देशवासियों के मोदी के प्रति प्रेम के कारण है। वो ये प्रेम भी सहन नहीं कर पा रहे हैं।

मप्र ने देश को चौंकाया
पीएम मोदी ने कहा कि भाई और बहनो, अभी ज्यादा दिन नहीं हुए, जब मध्य प्रदेश में पूरे देश को चौंका दिया था और होशंगाबाद में तो कमाल कर दिया था यहां से जो लहर उठी थी वह पूरे देश में फैल चुकी है। आज कोने-कोने से एक ही आवाज आ रही है फिर एक बार मोदी सरकार, फिर एक बार फिर मोदी सरकार।

कांग्रेस पर बोला हमला
कमाल देखिए आजादी के अनेक दशक तक कांग्रेस के एक ही परिवार ने सीधे या रिमोट कंट्रोल से सरकार चलाई है। इसी परिवार ने देश में आपातकाल इमरजेंसी लगाई। कांग्रेस से देश भर में लोकतांत्रिक सरकारों को जब मर्जी आई, तब उसे पत्ते के महल की तरह गिरा देते थे। कांग्रेस ने अपने हिसाब से इतिहास को तोड़ा मरोड़ा और मर्जी को जब लिखवाया और खुद का ही महिमा मंडन करवाया।

आपके वोट की ताकत से भारत बनेगा शक्तिशाली
मोदी ने जनता से पूछा कि आप बताइए शक्तिशाली भारत कौन बना सकता है…। इस पर जनता की ओर से मोदी-मोदी के नारे सुन पीएम ने मुस्कराते हुए कहा कि आप गलत जवाब दे रहे हैं। यह काम मोदी नहीं, आपका एक वोट कर सकता है। आपके वोट की ताकत ही देश को ताकतवर बनाएगी। देश को शक्तिशाली बनाएगी।

विपक्ष के घोषणा पत्र में खतरनाक वादे
पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन को देखिए वह तय नहीं कर पा रहे हैं कि घोषणा पत्र देश की जिम्मेदारी होती है। वह आपस में उलट-पुलट ही कर रहे हैं और ऐसे ऐसे बातें कर रहे हैं। यह देश किस दिशा में जाएगा, तय नहीं कर सकते। उनकी सरकार क्या करना चाहती है कैसे करना चाहती है, यह भी उनकी बातों में कहीं भी नजर नहीं आता। उनके घोषणा पत्र में एक से बढ़कर एक खतरनाक वादे हैं।

हर गरीब का बनेगा पक्का मकान
गांव हो या शहर सरकार हर गरीब के पक्के मकान का सपना पूरा करेगी। यह मोदी की गारंटी है यह मोदी की गारंटी है। उन्होंने लोगों से पूछा- मेरा एक काम करोगे। लोगों से जाकर बताना कि जिनका मकान नहीं बन पाया है वह भी मोदी की गारंटी में पूरा होगा। संकल्प पत्र में दिव्यांग साथियों को लाभ मिलेगा।

तीसरे कार्यकाल को लेकर गिनाई प्राथमिकताएं
पीएम मोदी ने कहा कि 2025 में भगवान बिरसा मुंडा की 125वी में जन्म जयंती है। इसे जनजाति गौरव वर्ष के रूप में मनाया जाएगा। आदिवासी कला संस्कृति से जुड़ी विरासत को सुरक्षित करने के लिए संग्रहालय बनाया जाएगा। एसटी, एससी ओबीसी से जुड़ी योजनाएं तेजी से जमीन पर उतरे उसके लिए हर जिले में बनने वाली कमेटियों में एसटी एससी या ओबीसी के प्रतिनिधि रखे जाएंगे। एकलव्य मॉडल स्कूलों की संख्या 750 तक पहुंचाने के लिए तेजी से काम किया जाएगा। जनजातियों में भी पिछड़ी जनजातियों के लिए 24000 करोड रुपए की पीएम जनमन योजना पर पहले से काम चल रहा है। मोदी के तीसरे कार्यकाल में इसे भी तेजी से पूरा किया जाएगा।

पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी वहां से शुरू होती है, जहां से दूसरों से उम्मीद खत्म हो जाती है। इसलिए हताश कांग्रेस ऐसी घटनाएं कर रही है जो खुद कांग्रेस के नेताओं को समझ नहीं आ रहा है। कांग्रेस के शहजादे ने अभी घोषणा की, एक झटके में गरीबी खत्म कर देंगे। ऐसा होता है क्या यह तो मजाक है। ऐसे में यह हंसी के पात्र बन जाते हैं, देश उन्हें गंभीरता से नहीं लेता।

पीएम मोदी ने कहा कि अब आपको विश्वास हो गया है मोदी का अपना कोई सपना नहीं है। मोदी के लिए तो आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं आपके लिए ही पैदा हुआ हूं। आप सभी पूरा देश मेरा भारत ही मेरा परिवार है। चारों तरफ चौड़ी सड़क बनाई जा रही हैं। मेडिकल कॉलेज की संख्या 10 साल में दोगुनी हो चुकी है। पीएम मोदी दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सेना के विशेष विमान से भोपाल पहुंचे थे, जहां से हेलिकाप्टर के जरिए पिपरिया पहुंचे। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंत्री विश्वास सारंग और कृष्णा गौर ने भोपाल स्टेट हैंगर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगवानी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए सप्ताह में तीसरी बार रविवार को मध्य प्रदेश आए हैं।

पिपरिया में भाजपा की विजय संकल्प रैली के मंच पर मुख्य्मंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंत्री प्रहलाद पटेल, राज्यसभा सदस्य माया नरोलिया, प्रत्याशी दर्शन सिंह चौधरी, छिंदवाड़ा से प्रत्याशी विवेक बंटी साहू सहित स्थानीय नेता मौजूद रहे। कार्यक्रम के मंच से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने जनता से पूछा कि मोदी जी के आने के बाद कोई घोटाला हुआ? नहीं हुआ। पहले मुंबई, काशी में विस्फोट होते थे मोदी के आने के बाद हुए क्या? छिंदवाड़ा से भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू बोले कि मैं ऐसे क्षेत्र से आया हूं जहां आजादी नहीं मिली है। 45 वर्षों से एक परिवार का कब्ज़ा है।

पूर्व विधायक ओपी रघुवंशी भाजपा में शामिल
छिंदवाड़ा से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता आये हैं। पिपरिया के सभा स्थल से छिंदवाड़ा जिले की सीमा 25 किमी है। मोदी यहाँ से दो सीट साधेगे। पूर्व मंत्री, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के कद्दावर नेता हजारीलाल रघुवंशी के बेटे सिवनी मालवा के पूर्व विधायक ओपी रघुवंशी भी यहां पहुंचे और भाजपा में शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान वर्षा होने की संभावना के चलते वाटरप्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई । पिछले दो दिन से अंचल में हो रही वर्षा ने तैयारियाें को प्रभावित किया । सभास्थल पर कीचड़ हो गई जिसे मिट्टी, गिट्टी से ढंक कर समतल करने का काम शनिवार दोपहर तक चलता रहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम की आमसभा के दौरान पुलिस के लगभग 15 सौ जवान व अधिकारियों की सुरक्षा में ड्यूटी लगाई । इसके अलावा डाग स्क्वाड एवं अन्य सुरक्षा एजेंसी के 600 जवान अलग से सुरक्षा में रहे। प्रधानमंत्री मोदी का सुरक्षा घेरा 5 लेयर का रहा।