Home राजनीति लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे, कहा-एक झटके...

लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे, कहा-एक झटके में देश से गरीबी दूर करेगी कांग्रेस

4

रायपुर
लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे हुए हैं। छत्तीसगढ़ की बस्तर लोकसभा सीट में पहले चरण में चुनाव होने हैं। इस बीच राहुल गांधी बस्तर में एक बड़ी आमसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और मोदी सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने इस बीच पूरे देश से एक झटके में गरीबी को दूर करने की बात कही है। इस बीच राहुल गांधी ने इस देश से जंगल राज खत्म करने की बात कही है।

बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस पर संविधान और लोकतंत्र पर आक्रमण कर इसे खत्म करने आरोप लगाया है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी शब्द बदलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम आपको आदिवासी कहते हैं तो भाजपा के लोग वनवासी कहते हैं। राहुल ने कहा कि जो लोग जल जंगल जमीन की लड़ाई लड़ते हैं वह आदिवासी हैं। आदिवासी आपके धर्म, आपकी भाषा, जीवन शैली और इतिहास का आदर करते हैं, उनकी रक्षा करते हैं। राहुल गांधी ने भाजपा की तरफ तंज करते हुए कहा कि दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते हैं, वह आपको हिंदुस्तान का हकदार नहीं मानते हैं।

सरकार आने के बाद देश के किसानों का कर्ज करेंगे माफ
राहुल गांधी ने बस्तर में कहा कि देश में हमारी सरकार आने के बाद हम सबसे पहले देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। राहुल ने पूर्व की छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार का उदाहरण देते हुए कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार बनने के बाद हमने सबसे पहले किसानों का कर्ज माफ किया है, इसी तरह हम पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ करेंगे। इस बीच राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मोदी जी ने सिर्फ 22 से 25 लोगों का कर्ज माफ किया है, वह इतना कर्ज है जितना 25 साल में मनरेगा का पैसा होता है। उन्होंने कहा कि हमने छत्तीसगढ़ में किसानों को पैसा दिया है, वही हम देश में करेंगे। सरकार आने के बाद सबसे पहला काम हमारा कर्ज माफी होगा और किसानों को उनकी फसलों का सही दाम दिया जाएगा जो कानून की गारंटी के साथ होगा।

सरकारी सेक्टर में नौकरी के लिए ठेकेदारी प्रथा करेंगे खत्म
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है जिनके पास डिग्री डिप्लोमा होगा, उन्हें हम अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने का काम हम करेंगे। जिससे हिंदुस्तान के सभी बेरोजगार युवाओं को सरकार यह अधिकार देगी की प्राइवेट कंपनी, पब्लिक सेक्टर यूनिट्स, सरकारी ऑफिस में युवाओं को 1 साल की नौकरी मिलेगी। जहां उनकी ट्रेनिंग होगी और 1 साल की नौकरी के बाद उनके बैंक अकाउंट में 1 लाख रुपए दिए जाएंगे। उसके बाद उनके काम के बदौलत उन्हें संस्थानों में पक्की नौकरी मिलेगी। राहुल गांधी ने कहा कि युवाओं के लिए यह जॉब के मार्केट में जाने का एक बेहतर तरीका बनकर सामने आएगा। राहुल गांधी ने कहा कि आज गरीबों को परमानेंट नौकरी नहीं मिलती, ज्यादातर देश के गरीब कॉन्ट्रैक्ट लेवल पर काम करते हैं। जिसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि सरकारी ऑफिस में हम ठेकेदारी प्रथा को खत्म करके हम उन्हें परमानेंट नौकरी दिलाएंगे।

देश से एक झटके में खत्म कर देंगे गरीबी- राहुल
राहुल गांधी ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी अरबपतियों को पैसा दे सकते हैं तो कांग्रेस पार्टी आपको पैसा दे सकती है। राहुल ने कहा कि चुनाव के बाद हमारी सरकार बनने के बाद हम महा लक्ष्मी योजना शुरू करने वाले हैं। इस योजना से पहले सभी गरीब परिवारों के लिस्ट निकल जाएगी। इस योजना के माध्यम से हम हर परिवार से एक महिला को चुनेंगे, यानी कि देशभर से करोड़ों महिलाएं चुनी जाएगी। इसके बाद हर महीने उस महिला के खाते में 8500 रुपए डाले जाएंगे, यानी 1 साल में 1 लाख रुपए एक परिवार को मिलेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि सभी को इस योजना से जोड़ते हुए हम पूरे देश से गरीबी मिटा देंगे।