Home छत्तीसगढ़ आबकारी मंत्री कवासी लखमा दोपहर 1.15 बजे ग्राम बघमल्ला हेलीकाप्टर से पहुंचे

आबकारी मंत्री कवासी लखमा दोपहर 1.15 बजे ग्राम बघमल्ला हेलीकाप्टर से पहुंचे

134

पवनी । पूर्व आयोजित खैरवार समाज के कार्यक्रम में प्रदेश के उद्योग
एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा व क्षेत्रिय विधायक चंद्रदेव राय दोपहर
लगभग 1.15 बजे ग्राम बघमल्ला हेलीकाप्टर से पहुंचे । जहां उन्होने खैरवार आदिवासी समाज के सामाजिक भवन का उद्घाटन पश्चात सभा को संबोधित किया। जहां लगभग 1 घंटे रूकने के बाद वापस हेलीकाप्टर से सिरपुर व रायपुर के लिए रवाना हुए । इस बीच विघायक राय की एक और दरियादिली दिखी और मंत्री लखमा वरिष्ठ कांग्रेसी प्रवेश दुबे को साथ ले उड़े । इस दौरान लखमा ने संगठन में बिताये पुराने दिनों को याद किया । साथ ही क्षेत्र में आदिवासियों की संख्या और स्थिति के बारे में दुबे एवं श्री राय से गहन चर्चा की जिस पर दुबे ने विस्तार से जानकारी दी । इस दौरान उन्होने वन अधिकार पट्टा वितरण में किसी का नाम न छुटे इसका ध्यान रखने कहा । साथ ही जल्द सेजल्द पट्टा वितरण करने की बात कही । उक्त हवाई यात्रा के दौरान संगठनात्मक चर्चा के साथ-साथ लखमा ने विधायक चंद्रदेव राय को क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया ।