मंडी
लोकसभा चुनाव में मंडी से कांग्रेस की तरफ से विक्रमादित्य सिंह चुनाव लड़ेंगे. हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इसका ऐलान किया है. पार्टी की तरफ से आधिकारिक तौर पर उनके नाम का ऐलान होना बाकी है.
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इसके संकेत दिए हैं. दिल्ली में सीईसी की बैठक में भी माना जा रहा है कि विक्रमादित्य सिंह के नाम की चर्चा हुई है. सीएम सुक्खू ने कहा कि मंडी से हमें युवा नेता मिलेगा ये तय है. वहीं प्रतिभा सिंह ने कहा कि विक्रमादित्य सिंह को सशक्त कैंडिडेट माना गया है. फिलहाल प्रतिभा सिंह ही इस सीट से सांसद हैं.
प्रतिभा सिंब ने कहा, "हमें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि कंगना क्या कर रही हैं या क्या बोल रही है. मंडी के लोग हमेशा हमारे साथ रहे हैं. मैंने कठिन परिस्थितियों में भी सीट जीती है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह ने पहले ही चुनावी दौड़ से बाहर होने के अपने फैसले की घोषणा कर दी थी. अब वह अपने बेटे को इस सीट से चुनाव लड़ाना चाहती हैं. मसलन, यह भी माना जा रहा है कि अगर विक्रमादित्य सिंह मंडी से उम्मीदवार बनाए जाते हैं तो कांग्रेस के भीतर चल रही आपसी दरार को पाटने में भी मदद मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी ने कंगना रनौत को उम्मीदवार बनायाा है. वह इन दिनों मंडी में अपने चुनावी अभियान ंमें जुटी हैं.