Home मध्यप्रदेश विश्व में भारत तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा : जेपी नड्डा

विश्व में भारत तीसरी आर्थिक शक्ति बनेगा : जेपी नड्डा

4

सीधी
विश्व की अर्थव्यवस्था में जो भारत 11वें नम्बर पर था वो आज अर्थव्यवस्था में 5 वें नंबर पर है। सीधी लोकसभा से इस बार डॉ.राजेश मिश्रा को जीताकर भेजेगें और तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे। तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 2027 तक भारत विश्व में तीसरी आर्थिक शक्ति बन जायेगा।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी . नड्डा आज यहां सीधी लोकसभा क्षेत्र के बहरी में चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमेरिका जैसे देश की कोरोना की मार और यूक्रेन के युद्ध के बाद आर्थिक स्थिति लड़खड़ाई दिख रही है। यहां तक की जापान, आस्ट्रेलिया सहित सारे यूरोप की आर्थिक स्थिति लड़खड़ा गई है। संयुक्त राष्ट्र की एक प्रमुख वित्तीय संस्थान इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड की नजर में आर्थिक रूप से उगता सूरज दिखता है तो वो भारत है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस जाति और वर्ग में बांटने की राजनीति करती आई है।  लेकिन नरेन्द्र मोदी ने पिछले 10 वर्ष में भारत की राजनीति की परिभाषा बदल डाली । राजनीति की इस बदली हुई परिभाषा में अब जाति -पात और वर्ग में बांटने वाली राजनीति नही होगी अब विकास और रिपोर्ट कार्ड की राजनीति होगी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, राज्य मंत्री राधा सिंह तथा सीधी से भाजपा प्रत्याशी डॉ राजेश मिश्रा सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित थे।