Home खेल जेहन में चस्पा हो गए हैं, अपने ढेरों साहसी शॉट्स पर बोले...

जेहन में चस्पा हो गए हैं, अपने ढेरों साहसी शॉट्स पर बोले सूर्यकुमार

5

जेहन में चस्पा हो गए हैं, अपने ढेरों साहसी शॉट्स पर बोले सूर्यकुमार

हार्दिक पंड्या को पसंद हैं चुनौतियां, प्रशंसक जल्दी ही उसे चाहने लगेंगे : ईशान किशन

अतुलनीय बूमराह आईपीएल के सुपरस्टार : हरभजन

मुंबई,
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच में ढेरो साहसी शॉट्स खेलने वाले मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ये सारे शॉट उनके जेहन में चस्पा हैं और वे नेट्स पर इनका लगातार अभ्यास करते हैं।

दुनिया के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 19 गेंद में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से 52 रन बनाये थे। उनकी टीम ने आरसीबी से मिला 197 रन का लक्ष्य 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘मैं इन शॉट्स का नेट पर अभ्यास करता हूं। ये सब मुझे अच्छी तरह से याद हो गए हैं।''

खेल हर्निया की सर्जरी से उबरने के बाद सूर्यकुमार का यह आईपीएल के इस सत्र में दूसरा ही मैच था। उन्होंने कहा, ‘‘वानखेड़े स्टेडियम पर लौटना हमेशा अच्छा लगता है। टीम से जुड़ना अच्छा था। मानसिक रूप से मैं यहां था लेकिन शारीरिक रूप से बेंगलोर में (एनसीए में) था।'' उन्होंने कहा, ‘‘वानखेड़े पर 200 के करीब लक्ष्य का पीछा करते हुए हम नेट रनरेट को ध्यान में रखकर जल्दी मैच जीतना चाहते थे।''

जसप्रीत बुमराह के पांच विकेट के बारे में सूर्यकुमार ने कहा, ‘‘जसप्रीत का हमारी टीम में होना अच्छा है। दो तीन साल से मैं नेट पर उसके सामने बल्लेबाजी नहीं करता। वह या तो मेरा बल्ला तोड़ देता है या पैर।''

बाद में जियो सिनेमा को दिये इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि वह जिस भी क्रम पर बल्लेबाजी करने उतरें, उनका लक्ष्य मैच की तस्वीर बदलने में योगदान देने का होगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जब भी बल्लेबाजी के लिये उतरता हूं तो यही कोशिश करता हूं कि मैच की सूरत कैसे बदल सकता हूं।''

मुंबई इंडियंस के अब तक के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा, ‘‘हमारी ट्रेन हमेशा से पटरी पर थी लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है। वानखेड़े स्टेडियम पर हमने लगातार दो मैच जीते जिससे आत्मविश्वास बढा और टीम का माहौल भी बेहतर हुआ है।''

 

हार्दिक पंड्या को पसंद हैं चुनौतियां, प्रशंसक जल्दी ही उसे चाहने लगेंगे : ईशान किशन

मुंबई,
आईपीएल के इस सत्र में भले ही हार्दिक पंड्या दर्शकों का कोपभाजन बन रहे हों लेकिन ईशान किशन को यकीन है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान को उनका दिल जीतने की चुनौती मे मजा आ रहा है।

आईपीएल का मौजूदा सत्र शुरू होने से पहले रोहित शर्मा की जगह मुंबई के कप्तान बने पंड्या की स्टेडियम के भीतर लगातार हूटिंग हो रही है। आरसीबी के खिलाफ बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में भी यही आलम था लेकिन वानखेड़े स्टेडियम पर दर्शकों का एक छोटा समूह उनकी हौसलाअफजाई करता दिखा जिन्हें विराट कोहली से भी प्रोत्साहन मिला।

ईशान ने कहा, ‘‘उसे (पंड्या को) चुनौतियां पसंद है। वह पहले भी इन हालात में रह चुका है और अब फिर है। वह इसके बारे में बात नहीं करेगा और ना ही इसे रोकने के लिये कहेगा।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पता है कि उसे इसमें मजा आ रहा होगा। मैं उसे निजी तौर पर जानता हूं। मैने उसके साथ काफी समय बिताया है। वह चुनौतियों के लिये तैयार है क्योंकि आप प्रशंसकों से शिकायत नहीं कर सकते। वह अपनी अपेक्षाओं और राय के साथ आयेंगे।''

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मुझे पता है कि पंड्या कैसे सोचता है। वह खुश होगा कि लोग ऐसा कर रहे हैं क्योंकि आने वाले मैचों में वह बल्ले से जवाब देगा और लोग फिर उसे चाहने लगेंगे।'' उन्होंने कहा कि भारतीय प्रशंसक क्रिकेटर की मेहनत को सराहते हैं, चाहे उसके बारे में निजी राय कुछ भी हो।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग आपकी मेहनत समझते हैं। कई बार दर्शक कुछ कठोर हो जाते हैं लेकिन फिर अगर आप अच्छा खेलने लगें या यह जताये कि इससे आप पर फर्क नहनीं पड़ रहा तो हालात बदल जाते हैं। आज नहीं तो कल , कल नहीं तो परसो।''

अतुलनीय बूमराह आईपीएल के सुपरस्टार : हरभजन

मुंबई,
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि अब खेल को अलविदा कह चुके लसिथ मलिंगा के अलावा कोई और गेंदबाज अकेले दम पर मैच जिताने की जसप्रीत बुमराह की काबिलियत का मुकाबला नहीं कर सकता और यही वजह है कि बुमराह आईपीएल के इस सत्र में सुपरस्टार हैं। बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ पांच विकेट लिये जिसके दम पर मुंबई इंडियंस ने सात विकेट से जीत दर्ज की।

हरभजन ने स्टार स्पोटर्स के 'क्रिकेट लाइव' कार्यक्रम पर कहा, ‘‘पहले दिन से आज तक मैने उसे गेंदबाजी करते देखा है और उसकी गेंदबाजी में काफी बदलाव आया है। वह सीखने को लालायित रहता है। उसने भले ही आज पांच विकेट ले लिये लेकिन वह फिर जाकर वीडियो देखेगा कि कहां सुधार हो सकता है।'' उन्होंने कहा, ''वह इतना शांत रहता है और दबाव के क्षणों में उससे बेहतर कोई नहीं खेल सकता। लोग अक्सर विराट कोहली और एम एस धोनी की बात करते हैं क्योंकि यह बल्लेबाजों का खेल है लेकिन अगर कोई आईपीएल के सुपरस्टार की बात करे तो वह बुमराह है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अपना दिन होने पर वह मैच जिताता है और ऐसा कितने बल्लेबाज कर पाते हैं।''

हरभजन ने कहा, ''बल्लेबाजों की बात करें तो तीन या चार हैं लेकिन गेंदबाजों में सिर्फ बुमराह या मलिंगा हैं। हर प्रारूप में। अविश्वसनीय प्रदर्शन। सबसे अच्छी बात तो यह है कि वह सीखना और बेहतर करते रहना चाहता है।'' उन्होंने अर्धशतक जमाने वाले सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जब सूर्यकुमार यादव फॉर्म में होता है तो आप किसी और को देखना नहीं चाहते। वह एबी डिविलियर्स का बेहतर संस्करण है। अगर मैं किसी भी टीम में रहूंगा तो नीलामी में वह मेरी पहली पसंद होगा।''