Home मध्यप्रदेश स्वीप गतिविधि “विद्या दान” के तहत सेंट एंजिल पब्लिक स्कूल डिंडौरी में...

स्वीप गतिविधि “विद्या दान” के तहत सेंट एंजिल पब्लिक स्कूल डिंडौरी में आयोजित हुआ पोस्टकार्ड लेखन कार्यक्रम

8

डिंडौरी
कलेक्टर  विकास मिश्रा ने सेंट एंजिल पब्लिक स्कूल डिंडौरी में "नौ दिन नौ दान" कार्यक्रम के अंतर्गत आज नवरात्रि के चौथे दिन "विद्या दान" के तहत आयोजित पोस्टकार्ड लेखन में भाग लिया। उन्होंने स्वीप गतिविधि के तहत विद्यार्थियों से पोस्टकार्ड लेखन कार्यक्रम में शामिल होकर बच्चों के अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित करने का संदेश दिया। 19 अप्रैल को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान कलेक्टर  मिश्रा ने बच्चों से मतदान संबंधी प्रश्न पूछे और सही जबाब देने वाले को पुरुस्कृत किया।

    कलेक्टर  मिश्रा ने "विद्या दान" के तहत विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्टोरी बुक्स भी प्रदान किए। इसके बाद कन्या कस्तूरबा स्कूल में बच्चों और उनके अभिभावकों को मतदान के लिए प्रेरित किया। सभी विद्यार्थियों ने पोस्टकार्ड लिखकर अपने पालकों को मतदान हेतु प्रेरित किया।