Home मध्यप्रदेश कांग्रेस के गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचाने के कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मध्य...

कांग्रेस के गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचाने के कार्यक्रम की शुरुआत हुई, मध्य प्रदेश में घर-घर पहुंचाएगी गारंटी कार्ड, पावती भी लेंगे

6

भोपाल
कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव में पांच न्याय के अंतर्गत जिन 25 गारंटियों को केंद्र में सरकार बनने पर लागू करने का वादा किया है, उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर तक पहुंचाया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस गारंटी कार्ड तैयार किए गए हैं। इनमें युवा, महिला, किसान, श्रमिक और सामाजिक व आर्थिक न्याय के लिए जो कदम उठाए जाएंगे, उनका ब्योरा दिया गया है।

कार्यकर्ता जिस व्यक्ति से इस कार्ड को भरवाएंगे, उसका नाम, पता, विधानसभा और मतदान केंद्र, परिवार में मतदाताओं की संख्या और मोबाइल नंबर सहित अन्य विवरण लेंगे ताकि उनसे आवश्यकता अनुसार संपर्क किया जा सके। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली से कांग्रेस गारंटी कार्ड घर-घर पहुंचाने के कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसे प्रदेश कांग्रेस भी घर-घर पहुंचकर भरवाएगी। संगठन के मुख्य प्रवक्ता कुणाल चौधरी का कहना है कि जिला और ब्लाक इकाइयों के साथ प्रत्याशियों को गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

ये कार्यकर्ताओं के माध्यम से इन्हें घर-घर पहुंचाकर बताएंगे कि कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर हर शिक्षित युवा को एक लाख रुपये की अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जाएगा। केंद्र सरकार में जो 30 लाख पद रिक्त हैं, उन्हें भरा जाएगा। महालक्ष्मी योजना लागू करके प्रत्येक गरीब परिवार की एक महिला को वर्षभर में एक लाख रुपये, किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी सामाजिक, आर्थिक समानता के लिए हर वर्ग की गिनती और श्रमिकों को 400 रुपये प्रतिदिन मजदूरी की गारंटी रहेगी।

कांग्रेस गारंटी कार्ड भरवाकर कार्यकर्ता पावती लाकर संगठन में जमा करेंगे। इसमें संबंधित का नाम, मतदाताओं की संख्या, पता, मतदान केंद्र क्रमांक, विधानसभा और मोबाइल नंबर रहेगा ताकि उनसे संपर्क भी किया जा सके।