Home राज्यों से बिहार में चुनावी अभियान के दौरान विरोध, अमित शाह वापस जाओ और...

बिहार में चुनावी अभियान के दौरान विरोध, अमित शाह वापस जाओ और भाजपा मुर्दाबाद के लगे नारे

4

औरंगाबाद.

लोकसभा चुनाव के दौरान नेताओं के लगातार विरोध हो रहे हैं। यह विरोध तब हो रहा है जब वह क्षेत्र में घूम रहे हैं या फिर आमसभा के लिए पहुँच रहे हैं। इस तरह अब नेताओं का विरोध होना और काला झंडा दिखाना आम बात हो चूका है। इसी क्रम में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के गुरारू में चुनावी सभा के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पहुंचते ही भाजपा मुर्दाबाद और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगने लगे।

हेलिकॉप्टर लैंड होते ही कुछ लोगों ने अमित शाह वापस जाओ। लालू यादव-तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाने शुरु कर दिए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हेलिकॉप्टर लैंड होते ही कुछ लोगों ने गुजराती वापस जाओ के नारे लगाना शुरु कर दिए। हालांकि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने के कारण नारेबाजी करने वाले लोग केंद्रीय गृह मंत्री के समीप नहीं पहुंच सकें। यह वीडियो वायरल होने के बाद एनडीए नेताओं में काफी आक्रोश है। वीडियो वायरल होने के बाद बिहार के सहकारिता मंत्री सह नगर विधायक डॉ प्रेम कुमार से बात करने की कोशिश की गई लेकिन  बात नहीं हो सकी।

जीतन राम मांझी का भी हुआ है विरोध
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज सिर्फ अमित शाह का विरोध नहीं हुआ है बल्कि इससे पहले एनडीए प्रत्याशी और हम सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को भी हर दिन किसी न किसी विधानसभा क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बीते लोकसभा चुनाव में एनडीए के जदयू प्रत्याशी विजय कुमार मांझी जीते थे। लोगों का आरोप है कि जीतने के बाद इन्होने विकास के कोई कार्य नहीं किये, जिस वजह से लोग खासे नाराज हैं। इस वजह से जीतनराम मांझी का भी प्रचार- प्रसार करने के क्रम में भारी विरोध का सामना करना पड़ा।