जोधपुर.
एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि पाली शहर में सार्वजनिक स्थानों और शहर के मुख्य मार्गों से वाहन चोरी की वारदात को गम्भीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस के अनुसार श्रेयस नगर निवासी रोहित राज पुत्र सुमेरराज के घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक रात्रि में चोरी हो जाने पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
विशेष टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक करने पर पुलिस ने जयेश और पुनित लोढ़ा को गिरफ्तार किया और इनसे सख्ती से पूछताछ करने पर इन्होंने पाली से दो बुलेट बाइक चोरी का खुलासा किया। पुलिस ने इनके कब्जे से बाइक बरामद की ली है। इसी प्रकार एक हुडंई सेन्ट्रो कार कार चोरी होने के एक अन्य मामले में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चेक कर इस वारदात में शामिल अभियुक्तों का पता लगाया। तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के पास से तीन वाहन बरामद हुए हैं।
इन्हें किया गिरफ्तार
जयेश पुत्र पदमराज, उम्र 21 साल निवासी मरुधर नगर, टेगौर नगर, थाना कोतवाली जिला पाली। पुनित लोढ़ा पुत्र कमलजी, उम्र 24 साल निवासी 98बी, सिंद्वी विनायक अपार्टमेंट, मरुधर नगर टेगौर नगर पाली। सुनिल उर्फ अनिल पुत्र मोहनलाल उम्र 19 साल निवासी जगदम्बा कोलोनी नया गांव पुलिस थाना टीपी नगर पाली। सुरेश बजांरा उर्फ सिकीया पुत्र मोहनलाल उम्र 21 साल निवासी जगदम्बा कोलोनी नया। दीपक पुत्र जुगलकिशोर, ओम शिवशक्ति कॉलोनी, शास्त्री नगर जयपुर। असलम उर्फ अचम पुत्र इकबाल नागौरी गेट, जोधपुर।