रांची
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे एलएलबी या स्नातक पास अभ्यर्थियों के लिए झारखंड हाईकोर्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। झारखंड हाईकोर्ट ने असिस्टेंट/क्लर्क के 410 पदों पर भर्ती के लिए जारी विज्ञापन के लिए बुधवार, 10 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। झारखंड हाईकोर्ट की इस भर्ती में आवेदन करने को इच्छुक अभ्यर्थी अब निर्धारित प्रारूप व शर्तों के अनुसार आवेदन कर सकते हैं। झारखंड हाईकोर्ट की इस भर्ती का विज्ञापन 7 अप्रैल 2024 को जारी किया गया था। इस भर्ती में आवेदन को इच्छुक अभ्यर्थियों को सलाह है कि आवेदन करने से पहले आवेदन योगयता व अन्य शर्तों की विस्तृत जानकारी के लिए झारखंड हाईकोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर भर्ती नोटिफिकेशन ध्यान से देख लें।
झारखंड हाईकोर्ट भर्ती की प्रमुख तिथियां:
आवेदन शुरू करने की तिथि – 10-04-2024
आवेदन की अंतिम तिथि – 09-05-2024
रिक्तियां : 410 पद।
अनारक्षित -130 पद,
एससी – 58 पद,
एसटी – 143 पद,
बीसी-I – 38 पद,
बीसी-II – 14
ईडब्ल्यूएस – 27 पद
आवेदन शुल्क– झारखंड हाईकोर्ट की इस वैकेंसी के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए देने होंगे। वहीं एससी, एसटी वर्ग के आवेदकों को 125 रुपए और दिव्यांगों के लिए कोई शुल्क नहीं।
वेतनमान – 25500 – 81100 रुपए प्रतिमाह।
आयु सीमा – 21 से 35 वर्ष। आरक्षित वर्ग को कोई छूट नहीं मिलेगी।