Home छत्तीसगढ़ प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता व सीपीआर प्रशिक्षण शिविर 14 को

प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, स्वास्थ्य जागरूकता व सीपीआर प्रशिक्षण शिविर 14 को

3

रायपुर

 

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव 2024 के अवसर पर एमजी रोड स्थित श्री जिनकुशल सुरि जैन दादाबाड़ी में 14 अप्रैल को दोपहर 3 से 5 बजे प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर, स्वास्थ्य जागरूकता व सीपीआर प्रशिक्षण शिविर आयोजित है। शिविर का आयोजन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन एवं एम्स रायपुर व जैन सोशल ग्रुप (सेंट्रल) की ओर से किया गया है।

जैन सोशल ग्रुप (सेंट्रल) के सचिव पंकज कांकरिया ने बताया कि शिविर में कोर्स डायरेक्टर डॉ. महेश सिन्हा और कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. अनिल जैन होंगे। शिविर में शहर के अनुभवी व प्रसिद्ध डॉक्टर शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक भट्टर, कान, नाक, गला विशेषज्ञ डॉ. राकेश गुप्ता, न्यूरोफिजिशियन डॉ. संजय शर्मा, जनरल सर्जन डॉ. सुभाष अग्रवाल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. शम्भूनाथ बनर्जी, इंटेंसिविस्ट डॉ. सुधीर टिचकुले, रायपुर एम्स के डीन डॉ. आलोक अग्रवाल, जनरल फिजिशियन डॉ. विकास अग्रवाल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. स्मित श्रीवास्तव, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दिनेश मिश्रा, एम्स के डॉ. जयश्री घाटे, इंटेंसिविस्ट डॉ. ज्योतिर्मय चंद्राकर, इंटेंसिविस्ट डॉ. विवेक गोयल, इंटेंसिविस्ट डॉ. अभिनव गोयल, इंटेंसिविस्ट डॉ. सुनील जैन, इंटेंसिविस्ट डॉ. अनीश गोलछा प्रशिक्षण एवं जानकारी देंगे। शिविर के विषय में अधिक जानकारी के लिए डॉ. अनिल जैन, डॉ. सुशील जैन, जेएसजी अध्यक्ष निलेश बोथरा एवं सचिव पंकज कांकरिया से 9229301500 पर संपर्क किया जा सकता है।

शिविर में दुर्घटना या स्वास्थ्य संबंधी किसी आपातकालीन स्थिति में डॉक्टर या एम्बुलेंस के पहुंचने के पहले या हॉस्पिटल पहुंचने तक दिए जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा तथा जरूरी सावधानियों के बारे में बताया जाएगा, ताकि मरीज की स्थिति और ना बिगड़े। ऐसा इसलिए क्योंकि ज्यादातर परिस्थितियों में देखा गया है कि हॉस्पिटल पहुंचने तक का समय कभी-कभी मरीज की जान बचाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं निर्णायक होता है।