Home देश ‘अबकी बार 400 पार’ : कांग्रेस नेता तारिक अनवर का निशाना- जनता...

‘अबकी बार 400 पार’ : कांग्रेस नेता तारिक अनवर का निशाना- जनता अब परिवर्तन चाहती है

4

कटिहार.

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन की ओर से दिए गए अबकी बार 400 पार के नारे को लेकर कटिहार लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन की ओर से कांग्रेस उम्मीदवार तारिक अनवर की ओर से प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि यह जुमला 2014 से सुनता आ रहा हूं, अब जनता परिवर्तन चाहती है। शनिवार को कटिहार में इंडिया गठबंधन की ओर से बुलाई गई अहम बैठक के दौरान तारिक अनवर ने ये बातें कहीं।

बैठक में शामिल हुए इंडिया गठबंधन के नेताओं ने एक सुर में मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस बार कटिहार लोकसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट को ही जिताना है। इस दौरान दौरान तारिक अनवर ने कहा कि कटिहार उद्योग नगरी के नाम से जाना जाता था, जो अब समाप्त हो गया है। लोगों का पलायन जारी है। अगर जनता हमें मौका देगी तो हम इसके लिए काम करेंगे।

बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में जेडीयू के उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी ने कांग्रेस प्रत्याशी तारिक अनवर को 57 हजार 203 वोटों से परासत किया था। 2019 के लोकसभा चुनाव में दुलाल चंद्र गोस्वामी को 5 लाख 59 हजार 423 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस नेता तारिक अनवर को 5,02,220 वोट मिले हुए थे। इस बार भी तारिक अनवर का मुकाबला जेडीयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी से है। गोस्वामी एक बार बीजेपी से और एक बार निर्दलीय एमएलए रहे हैं। निर्दलीय एमएलए चुने जाने के बाद  वो राज्य सरकार में श्रम संसाधन मंत्री भी रहे।