Home विदेश ईरान रमजान खत्म होने से पहले इजरायल पर जवाबी हमले की तैयारी...

ईरान रमजान खत्म होने से पहले इजरायल पर जवाबी हमले की तैयारी में, अलर्ट पर US

7

तेहरान
इजरायल और हमास की जंग के बीच अमेरिका ने ईरान को लेकर अलर्ट जारी किया है. अमेरिकी अधिकारियों का मानना है कि सीरिया में एंबेसी अटैक के बाद ईरान जवाबी कार्रवाई कर सकता है. एंबेसी अटैक में उसके एक टॉप कमांडर की मौत हो गई थी. अब यूएस इंटेलिजेंस का मानना है कि रमजान खत्म होने से पहले मिडिल ईस्ट में इजरायली या अमेरिकी ठिकानों को ईरान निशाना बना सकता है.

इजरायल ने 1 अप्रैल को सीरिया में ईरान के एंबेसी पर F-35 जेट से बम बरसाए थे. इस हमले में कुद्स फोर्स के एक कमांडर जनरल मोहम्मद रेजा जहेदी की मौत हो गई थी. इस हमले को लेकर ना सिर्फ ईरान बल्कि दुनियाभर के कई देशों ने कड़ी प्रतिक्रया दी. हालांकि, अमेरिका को अभी यह जानकारी नहीं है कि ईरान कब और कैसे जवाबी हमले को अंजाम देगा.

किसी भी जवाबी हमले का जवाब देने की तैयारी

एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि जो बाइडेन प्रशासन के दो अधिकारियों ने ईरान की तरफ से जवाबी हमले की आशंका जताई है. अधिकारियों का कहना है ईरान के टारगेट पर इजरायली या अमेरिकी सैन्य या खुफिया ठिकाने हो सकते हैं. अधिकारियों ने यह भी कहा कि बाइडेन प्रशासन ने ईरान के किसी भी जवाबी हमले का जवाब देने के लिए विकल्पों पर विचार कर रहे हैं.

रमजान खत्म होने से पहले कर सकता है अटैक

मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी खुफिया इनपुट के हवाले से कहा गया है कि ईरान ड्रोन या जमीन पर हमला करने वाली क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल कर हमला कर सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले सप्ताह रमजान खत्म होने से पहले ईरान द्वारा जवाबी हमला किए जाने की संभावना है. साथ ही यह भी कहा गया है कि इस्लामिक रिपब्लिक का लक्ष्य मध्य पूर्वी क्षेत्र में इजरायली राजनयिक या कांसुलर सुविधा हो सकता है.

इजरायल पर डायरेक्ट हमला हुआ तो?

अमेरिका खासतौर से ईरान द्वारा इजरायल पर डायरेक्ट हमले का काउंटर तैयार करने में जुटा है, जो आए दिन उन्हें 'सबक' सिखाने की चेतावनी देते हैं. इससे इजराइल-हमास युद्ध बड़े क्षेत्रीय संघर्ष में बदल जाएगा और मध्य पूर्व में जहां पहले से ही अशांति फैली है, वहां और ज्यादा अशांति फैल सकती है.