Home मध्यप्रदेश इंदौर आईपीएल मैचों पर करोड़ों की सट्टेबाजी का खुलासा, आठ गिरफ्तार

इंदौर आईपीएल मैचों पर करोड़ों की सट्टेबाजी का खुलासा, आठ गिरफ्तार

3

इंदौर
 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के जारी क्रिकेट मैचों पर करोड़ों रुपये की सट्टेबाजी के खुलासे का दावा करते हुए राज्य पुलिस ने इंदौर में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपराध निरोधक शाखा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर लसूड़िया क्षेत्र की एक बहुमंजिला इमारत के फ्लैट से आठ लोगों को बुधवार रात उस समय पकड़ा गया, जब वे एक वेबसाइट के जरिये आईपीएल मैचों पर लोगों से सट्टे के ऑनलाइन दांव लगवा रहे थे।

दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों ने फर्जी नाम से मोबाइल फोन के सिम कार्ड ले रखे थे और वे लोगों से क्यूआर कोड के जरिये सट्टे की रकम लेते थे।

उन्होंने बताया, ‘आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उनकी ऑनलाइन सट्टेबाजी का नेटवर्क दिल्ली, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र तक फैला है।’

दंडोतिया ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 22 मोबाइल फोन, 17 चेकबुक,पांच लैपटॉप, 21 बैंक पासबुक और 31 एटीएम कार्ड के साथ ऐसे रजिस्टर मिले, जिनमें ऑनलाइन सट्टेबाजी का करोड़ों रुपए का हिसाब-किताब दर्ज है।

मामले में पुलिस की विस्तृत जांच जारी है।