Home मध्यप्रदेश गहोई वैश्य समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

गहोई वैश्य समाज का होली मिलन समारोह सम्पन्न

4

राम दरबार और राधाकृष्ण संग झूमे स्वजतीय बन्धु
भोपाल

गहोई वैश्य समाज का होली मिलन समारोह धूमधाम से आयोजित किया गया। समाज के अध्यक्ष रमेशचंद्र लोहिया और सचिव अखिल रेजा ने बताया कि लालघाटी स्थित स्वागत गार्डन में मनोज नोगरिया के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मंत्री विश्वास सारंग और पूर्व महापौर आलोक शर्मा मुख्य अतिथि के शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत में गत दिवस आयोजित नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ लेने से शेष रहे पदाधिकारियों को उनके पद की शपथ दिलाई गई। ततपश्चात स्वजातीय बन्धुओं ने एक दूसरे पर फूलों की वर्षा कर रंग पर्व की शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया। इस अवसर पर माँ भगवती आराधना मंच के तत्वावधान में भोपाल और जबलपुर के कलाकारों द्वारा दी गई श्रीराम दरबार और राधाकृष्ण संग लठमार व फूलों की होली सहित अन्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने स्वजातीय बन्धुओं को देर रात तक झुमने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम में समाज के संरक्षक भगवानदास बिलैया, कुबेरचन्द्र रेजा, प्रकाशचंद्र कुचिया, दिनेश नोगरिया, जीवनदास सिजिरिया के अलावा राधेलाल गेड़ा, दीपक सावला, अमरचंद्र कठल, तरूण कुचिया, रामकुमार नीखरा, समाज सेवी वरूण कुचिया, प्रवीण कुदरिया, युवा इकाई के अध्यक्ष रोहित गुप्ता सहित स्वजतीय बन्धु बड़ी संख्या में उपस्थित थे।