भोपाल
इंडियन रेलवे समर सीजन में यात्रियों की सुविधा का खास ख्याल रख रहा है. इस दौरान नई समर स्पेशल ट्रेन चलाने के साथ ही कई पुरानी ट्रेनों को भी एक्सटेंड किया जा रहा है.इसी कड़ी में पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली चार स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं में विस्तार किया गया है.इन सभी स्पेशल ट्रेनों के समय एवं ठहराव की जानकारी वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in या NTES ऐप पर ली जा सकती है.
सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव के मुताबिक इंडियन रेलवे यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए चार स्पेशल ट्रेनों की सेवाओं की अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया है. यह सभी ट्रेनें अपने पूर्व निर्धारित शेड्यूल, हाल्ट और कोच कंपोजीशन के हिसाब से चलेंगी. इन ट्रेनों में विस्तारित अवधि के लिए भी रिजर्वेशन विंडो खोल दिया गया है.
सिकंदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07007 सिकंदराबाद-रक्सौल साप्ताहिक स्पेशल अब दिनांक 03.04.2024 से 26.06.2024 तक अतिरिक्त 13 सेवाएं ट्रिप के लिए चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 07008 रक्सौल-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल अब 05.04.2024 से 28.06.2024 तक अतिरिक्त 13 ट्रिप के लिए चलेगी.
सिकंदराबाद-दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 07419 सिकंदराबाद-दानापुर साप्ताहिक स्पेशल अब 06.04.2024 से 29.06.2024 तक 13 ट्रिप के लिए चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 07420 दानापुर-सिकंदराबाद साप्ताहिक स्पेशल अब 08.04.2024 से 01.07.2024 अतिरिक्त 13 ट्रिप के लिए चलेगी.
दादर-बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01025 दादर-बलिया त्रि-साप्ताहिक स्पेशल अब 01.04.2024 से 30.06.2024 तक अतिरिक्त 40 ट्रिप के लिए चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 01026 बलिया-दादर त्रि-साप्ताहिक स्पेशल अब 03.04.2024 से 03.07.2024 तक अतिरिक्त 40 ट्रिप के लिए चलेगी.
दादर-गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन
ट्रेन संख्या 01027 दादर-गोरखपुर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन अब 02.04.2024 से 30.06.2024 तक (02.05.2024 को छोड़कर) अतिरिक्त 51 ट्रिप के लिए चलेगी.इसी तरह ट्रेन संख्या 01028 गोरखपुर-दादर सप्ताह में 4 दिन स्पेशल ट्रेन अब 04.04.2024 से 02.07.2024 तक (10.06.2024 को छोड़कर) अतिरिक्त 51 ट्रिप के लिए चलेगी.