Home छत्तीसगढ़ मंत्री नेताम ने होली मिलन में कराया भोज और पिलाई भांग, चुनाव...

मंत्री नेताम ने होली मिलन में कराया भोज और पिलाई भांग, चुनाव आयोग में कांग्रेस ने की शिकायत

9

रायपुर.

लोकसभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस में जमकर शिकवा-शिकायत देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे की शिकायत और खींचतान में लगी हुई हैं। एक दूसरे के लोकसभा प्रत्याशियों और नेताओं की शिकायत करने से पीछे नहीं हट रही हैं। प्रत्याशी पर दबाव बनाने और अयोग्य घोषित कराने के फिराक में लगातार मौके की तलाश में हैं। ताजा मामला छत्तीसगढ़ के मंत्री रामविचार नेताम का है।

कांग्रेस ने नेताम की ओर से उनके गृहग्राम में होली मिलन कार्यक्रम में लोगों को भोजन कराने और भांग पिलाने के मामले की शिकायत चुनाव आयोग से की है। इसके अलावा रायपुर मेडिकल कॉलेज हाल में बीजेपी के सम्मेलन को लेकर भी चुनाव आयोग में शिकायत की है। दोनों मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।
कांग्रेस ने ज्ञापन में लिखा है कि वर्तमान में पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है, ऐसे में कृषि मंत्री रामविचार नेताम ने अपने गृहग्राम में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में लोगों को भोजन कराया और भांग पिलाई। यह आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है। कांग्रेस कमेटी विधि विभाग का कहना है कि छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री ने आदर्श आचार संहिता का मजाक उड़ाया है। बिना किसी डर और भय के आदर्श आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन किया है। दूसरे शिकायत में कहा कि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने 31 मार्च 2024 को पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम रायपुर में बीजेपी का सम्मेलन कराया। शासकीय भवन के ऑडिटोरियम पार्टी का कार्यक्रम कराना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। सम्मेलन कीअनुमति दिया जाना भी आदर्श आचार संहिता का मजाक उड़ाना है।

ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस विधि विभाग प्रदेश अध्यक्ष देवा देवांगन, नंदकुमार पटेल, मनोज कुमार सोनकर, सादिक अली, अंकित कुमार मिश्रा, ज्ञानेश्वर यदु, रवि शर्मा आदि मौजूद रहे।