Home शिक्षा अमेज़न अर्थ सप्ताह बिक्री से सोलर पैनल

अमेज़न अर्थ सप्ताह बिक्री से सोलर पैनल

5

Solar Panel For Home से घर में फ्री में बिजली मिलती है। अगर आपकी तरफ बार-बार पावर कट होने की समस्या है या फिर आप बिजली बचाने के लिए घर में सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं, तो इस सोलर पैनल को खरीद सकते हैं। यह सोलर पैनल Amazon Earth Week Sale में 76% तक के हैवी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं। इनसे आप घर की लाइट, पंखा, मोबाइल और लैपटॉप तक चार्ज कर सकते हैं।

इन Solar Panel को आप घर की छत पर आसानी से लगवा सकते हैं। यह हल्की सूरज की रोशनी से भी अच्छे से चार्ज हो जाते हैं। इन सोलर पैनल की बॉडी वॉटरप्रूफ है। यह पूरे दिन सनलाइट में चार्ज होने के बाद बिजली देते हैं।

इन सोलर पैनल की बढ़ी है खूब डिमांड

WAAREE DCR 540 Watt 144 Cells Framed Dual Glass Solar Panels:

यह दो के पैक में आ रहा 1 किलो वाट का DCR Solar Panel है। इन्‍हें हाई क्वालिटी मटेरियल का इस्तेमाल करके बनाया गया है, जो तेज हवा, आंधी और तूफान से खराब नहीं होते हैं। इन सोलर पैनल की मदद से आप घर में लाइट, पंखे चला सकते हैं। यह सूर्य की रोशनी से चार्ज होकर फ्री में लाइट देते हैं। इन सोलर पैनल को लंबे समय तक इस्तेमाल में लाया जा सकता है।

Shark Bi-Facial Solar Panel, 450 Watt, 144 Cells:

यह मजबूत ब्‍लैक एल्युमिनियम फ्रेम मटेरियल से बना टॉप ब्रांड का सोलर पैनल है। इस Bi-Facial Solar Panel में 450 पावर वाट की क्षमता दी हुई है, जिसमें 144 सेल्स लगे हुए हैं। यह सोलर पैनल आप छत पर लगवा सकते हैं, जिससे सूर्य की सीधी रोशनी इसे चार्ज करने होने में मदद करती है। इस सोलर पैनल में 76% तक का तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है।

Luminous BIS Certified Polycrystalline 330 Watt Solar Panel For Home:

यह सोलर पैनल 25 साल के परफॉर्मेंस वारंटी और 5 साल के पैनल वारंटी के साथ आता है। इसमें किनारे की तरफ सिल्वर फ्रेम लगा हुआ है, जो काफी ज्‍यादा मजबूत है। यह Solar Panel For Home एफिशिएंसी में भी काफी ज्यादा माहिर है। यह सूर्य की हल्की रोशनी से भी चार्ज होकर बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है। इसे इनवर्टर से कनेक्ट कर घर में पंखे और लाइट की हवा ले सकते हैं।

ZunSolar 200 Watt 12V Mono PERC Solar Panel:

वॉटरप्रूफ डिजाइन वाला यह सोलर पैनल एल्युमिनियम फ्रेम मटेरियल से बनाकर तैयार किया गया है। इस Mono PERC Solar Panel में 10 साल की मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट वारंटी दी हुई है। यह सोलर पैनल 200 पावर वाट की क्षमता में आता है। इस सोलर पैनल को लगाकर आप बिजली की भी काफी ज्यादा बचत कर सकते हैं। यह सोलर पैनल नो कॉस्ट ईएमआई की सुविधा पर मौजूद है।

Loom Solar Shark Bi-Facial Solar Panel, 450-530 Watt:

यह हाईएस्ट क्वालिटी का सोलर पैनल है। इस सोलर पैनल में दो का पैक दिया गया है। इसे एल्युमिनियम मटेरियल से बनाया गया है। यह सोलर पैनल घर की छत पर आसानी से लगवाया जा सकता है। सूर्य की रोशनी से फुल चार्ज होकर इस Solar Panel से लाइट और पंखा चल सकता है। इस सोलर पैनल को खरीदने पर 75% तक का बंपर डिस्काउंट भी मिलेगा।